9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा के वनांचल क्षेत्र ग्राम बोतली में धूमधाम से मना गौरा महोत्सव, समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए

छत्तीसगढ़ में भारतीय संस्कृति से जुड़े विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को बड़े उत्साह से मनाया जाता है। इनमें एक कार्यक्रम है गौरा-गौरी का पूजन। ग्रामीणों में क्षेत्रों में यह कार्यक्रम समारोह के रूप में मनाया जाता है और इनमें हजारों लोग शामिल होते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
कोरबा के वनांचल क्षेत्र ग्राम बोतली के धूमधाम से मना गौरा महोत्सव,  समापन समाहरोह में  सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए

समारोह के समापन अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि और ग्रामीण ।

रायपुर। कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र रामपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोतली में रात्रिकालीन गौरा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस समारोह में आसपास के एवं दूरदराज से इस कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए लोग पहुचे थे। इस अवसर पर विभिन्न ग्रामों के कर्मा पार्टी एवं कलाकारों ने अपनी कला का मनमोहक प्रदर्शन किया। सभी लोगों ने भरपूर आंनद उठाया । गौरतलब है कि इस प्रकार के कार्यक्रम सदियों से चली आ रही परम्परा का एक हिस्सा है और आज भी गौरा कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से वनांचल क्षेत्रों में मनाया जाता है। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया गौरा पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राठिया ने नृत्य पार्टी को सप्रेम भेंट दिया गया और सफल कार्यक्रम के लिए आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला भाजपा महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया, जिला उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना,महामंत्री हेमू झारिया, जपेराम राठिया, जगसाय राठिया, नोहर सिंह राठिया, श्रवन यादव, साधुराम राठिया, तिलेश्वर राठिया,योगेंद्र राठिया, संतोष महंत, एवं बोतली ग्राम के वरिष्ठ नागरिक सहित ग्रामीण जन भारी संख्या मे इस गौरा समापन कार्यक्रम मे शामिल रहे।।