scriptजनरल प्रमोशन ने रोकी अंग्रेजी मीडियम स्कूल छात्रों की लिस्ट | General promotion stopped the list of English medium school students | Patrika News

जनरल प्रमोशन ने रोकी अंग्रेजी मीडियम स्कूल छात्रों की लिस्ट

locationरायपुरPublished: Jul 11, 2020 07:57:46 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

प्रदेश में जनरल प्रमोशन की वजह से छात्रों का चयन करने में विभागीय अधिकारी हिचकिचा रहे हैं। शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल का संचालन करने वाले समिति ने राज्य शासन से पूरे मामले में सुझाव मांगा है।

school

school

रायपुर.राजधानी में खुलने वाले शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूलों का संचालन किस तरह होगा? स्कूलों में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया का तरीका क्या होगा? शिक्षकों और अन्य स्टाफ की भर्ती कब होगी? क्लास का संचालन कब होगा? इन सभी सवालों का जवाब स्कूल संचालन करने वाले समिती ने निकाल लिए हैं। लेकिन इन स्कूलों की मेरिट लिस्ट किस आधार पर निकलेगी, इस सवाल ने विभागीय अधिकारियों को अटका दिया है।

प्रदेश में जनरल प्रमोशन की वजह से छात्रों का चयन करने में विभागीय अधिकारी हिचकिचा रहे हैं। शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल का संचालन करने वाले समिति ने राज्य शासन से पूरे मामले में सुझाव मांगा है। राज्य शासन से सुझाव आने के बाद मेरिट लिस्ट निकालने की बात विभागीय अफसर कह रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी 15 जुलाई से वर्चुअल क्लास संचालन करने का दावा कररहे हैं विभागीय अधिकारियों का यह दावा हवा-हवाई दिख रहा है।

स्कूल के पहले बैच की अभी मेरिट लिस्ट तैयार नहीं हुई है। शिक्षकोंका चयन नहीं हुआ है। स्मार्ट क्लास रूम अभी नहीं बना है। शिक्षकों की ट्रेनिंग नहीं हुई है। स्कूल भी तैयार नहीं हो पाए हैं।पहली बैठक में पद भरने पर सहमति जिलानी रायपुर के शहीद स्मारक यर सेकेंडरी स्कूल, बीपी पुजारी कूल और आरडी तिवारी शासकीय च्चतर माध्यमिक विद्यालय का पन इसके लिए हुआ है। इनका चालन करने वाली समिति की ली बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक समिति के अध्यक्ष ने इन स्कूलों में 111 पोस्ट को पहले प्रतिनियुक्ति पर भरने और पोस्ट खाली रहने प आउटसोर्सिंग करने का निर्देश दिन है। शिक्षा विभाग द्वारा संचालन क बनाई गई गाइड लाइन को विभाग अधिकारियों ने देख लिया है, ले स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध राज्य सरकार से सुझाव मांगा

* जो छात्र शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं, उनको प्रवेश नहीं।

* दूसरी से लेकर 12वीं क्लास तक अंग्रेजी मीडियम स्कूल के छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

* छात्राएं स्कर्ट वाले पैंट और छात्र हाफ व फुल पैंट पहनेंगे। ड्रेस का रंग स्कूल प्रबंधन तय करेंगे और उसे फाइनल शिक्षा विभाग के अधिकारी।

* चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती स्कूल लेवल पर होगी और उनको भुगतान शासकीय मद से मिलेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी, जी.आर.चंद्राकर ने बताया शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल के संचालन समिति की पहली बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई है। बैठक में समिति के अध्यक्ष ने निर्देश जारी किए है। राज्य शासन से प्रवेश प्रक्रिया को लेकर सुझाव मांगा है। वहां से सुझाव आने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। –

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो