रायपुर

अगर आपके पास भी फोन आए और कहे- Hello, मैं बैंक कर्मचारी बोल रही हूं तो हो जाएं सावधान

एटीएम फ्रॉड करने के लिए चर्चित जामताड़ा गिरोह में अब युवतियां भी शामिल हैं। बैंक कर्मचारी बनकर युवतियां फोन करके एटीएम फ्रॉड कर रही हैं।

रायपुरMar 16, 2019 / 08:57 pm

Ashish Gupta

Girl cheat to man and 17 thousand cash withdrawal by credit card

रायपुर. अगर आपके पास भी फोन आए और कोई बोले कि मैं बैंक कर्मचारी बोल रही हूं तो आप बिल्कुल भी उसके झांसे में न आएं। दरअसल, इनदिनों में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो लोगों को फोन कर पहले खुद को बैंक कर्मचारी बताता है और फिर क्रेडिट या डेबिट कार्ड को अपडेट का झांसा देकर डिटेल लेकर अकाउंट से कैश निकाल लेता है।
ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सामने आया है। एटीएम फ्रॉड करने के लिए चर्चित जामताड़ा गिरोह इनदिनों गिरोह सक्रिय जिसमें अब युवतियां भी शामिल हैं। बैंक कर्मचारी बनकर युवतियां फोन करके एटीएम फ्रॉड कर रही हैं। कलेक्टोरेट में कार्यरत एक बाबू से इसी तरह ठगी कर ली गई।
पुलिस के मुताबिक बजाज कॉलोनी निवासी अजय कुमार लहरी के मोबाइल पर 13 मार्च को एक युवती ने फोन किया और खुद को बैंक की कर्मचारी राशि बताया। उसने क्रेडिट कार्ड के संबंध में अजय से पूरी जानकारी ली। और क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड अपडेट करने का झांसा दिया।
अजय उसकी बातों में आ गया और उसने क्रेडिट संबंधी पूरी जानकारी दी। कुछ देर बाद ओटीपी जनरेट होकर उसके मोबाइल में आया। युवती ने ओटीपी नंबर भी पूछा। ओटीपी नंबर बताते ही कुछ देर में उसके बैंक खाते से तीन बार में 17 हजार रुपए का आहरण हो गया।
आहरण का मैसेज आने पर उसे शक हुआ। इसके बाद अजय ने तत्काल अपने बैंक खाते को ब्लॉक करवा दिया। उसके खाते में करीब 60 हजार रुपए और थे। समय रहते खाता ब्लॉक कराने से बाकी रकम का आहरण नहीं हो पाया।

Home / Raipur / अगर आपके पास भी फोन आए और कहे- Hello, मैं बैंक कर्मचारी बोल रही हूं तो हो जाएं सावधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.