रायपुरPublished: Feb 28, 2023 04:03:51 pm
CG Desk
रायपुर के टिकरापारा इलाके में सोमवार को एक स्कूली छात्रा ने निर्माणाधीन बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था।
कक्षा 9वी में पढ़ने वाली आलिया अपने माता-पिता की सबसे बड़ी बेटी थी। छात्रा के पिता बस्तर में रहते हैं ,वहां से उन्होंने बेटी को पढ़ने के लिए रायपुर में अपने रिश्तेदारों के घर भेजा था। आलिया संतोषी नगर हायर सेकेंडरी स्कूल की नवमी में पढ़ाई कर रही थी। वीडियो में नीचे खड़े लोग छात्रा को बचाने के लिए आवाज लगाते रहे, लेकिन लोगों की आवाज को अनसुना कर छात्रा ने छलांग लगा दी। घटना के बाद छात्रा की तुरंत मौके पर ही मौत हो गई।