एक लाख रुपए और मांगने के बाद थाना पहुंचा झगड़ा. रामपुर चौकी क्षेत्र का मामला.
रायपुर
Published: August 01, 2022 04:10:00 pm
कोरबा. दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर युवक को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। उसपर युवक से दो लाख 30 हजार रुपए हड़पने व एक लाख रुपए और मांगने के लिए भयादोहन का आरोप है।
पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मुकेश प्रसाद महतो का प्रेम संबंध रामपुर चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। प्रेम संबंध में दरार पड़ गई। युवती ने मुकेश पर यौन शोषण का आरोप लगाया। उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगी। मुकेश से रुपए की मांग करने लगी। रुपए की व्यवस्था करने में देरी हुई तो लड़की ने मुकेश के खिलाफ रामपुर चौकी में लिखित शिकायत की। इसमें मुकेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया। पुलिस शिकायत की जांच कर रही थी कि मुकेश डर गया। केस वापस लेने को लेकर मुकेश और युवती के बीच एक समझौता हुआ। इसके अनुसार मुकेश ने युवती को दो लाख 30 हजार रुपए दिया। इसके बाद युवती ने पुलिस के समक्ष एक शपथ पत्र पेश किया। इसमें केस वापस लेने की बात कही गई थी। पुलिस को शपथ पत्र देने के बाद युवती ने केस वापस ले लिया। लेकिन मुकेश को ब्लैकमेलिंग करना नहीं छोड़ा।
युवती ने मुकेश से एक लाख रुपए की और मांग की। मुकेश के इनकार करने पर युवती फिर से रामपुर चौकी पहुंच गई। उसने मुकेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस से केस दर्ज करने की मांग किया। लेकिन पुलिस ने शपथ पत्र का हवाला देकर केस दर्ज करने से इनकार कर दिया। इस बीच युवती पिछले हफ्ते मंगलवार की देर रात रामपुर चौकी पहुंची। पुलिस पर रिपोर्ट नहीं लिखने का आरोप लगाकर हंगामा किया। इस बीच मुकेश भी रामपुर चौकी पहुंचा। उसने ब्लैकमेलिंग से संबंधित एक ऑडियो और युवती को रुपए देते समय का वीडियो पेश किया। युवक ने लड़की पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। जांच के बाद पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें