Raipur Ganesh Utsav: रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यू राजेंद्र नगर स्थित अम्रेलीज गार्डन में गणेशोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें सताक्षी यदु, इनाया जैन, अरिसा जैन, लाव्या सुराना और चित्रलेखा साहू ने पारंपरिक साड़ी पहनकर मराठी सॉन्ग पर डांस की मोहक प्रस्तुति दी। सभी ने उन्हें सराहा।