scriptसोने-चांदी की कीमतें 50 हजार पार, फिर भी ग्राहकी नहीं हुई कम | Gold and silver prices cross 50 thousand, still not subscribed | Patrika News

सोने-चांदी की कीमतें 50 हजार पार, फिर भी ग्राहकी नहीं हुई कम

locationरायपुरPublished: Oct 30, 2020 01:26:32 am

Submitted by:

VIKAS MISHRA

7 महीने बाद सोने में 7 हजार और चांदी में 21 हजार से ज्यादा का रिटर्न

सोने-चांदी की कीमतें 50 हजार पार, फिर भी ग्राहकी नहीं हुई कम

सोने-चांदी की कीमतें 50 हजार पार, फिर भी ग्राहकी नहीं हुई कम

रायपुर. सोने-चांदी की कीमतें हॉफ सेंचुरी से पार होने के बाद भी यह ग्राहकों को नहीं डिगा पा रहा है। चार महीने से दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतें 50 हजार से पार बनी हुई है। सराफा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 1 अक्टूबर से अब तक कारोबार ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। चार महीने पहले सोने की कीमत पहली बार 50 हजार से पार हुई है। अब तक के इतिहास में यह रिकॉर्ड कीमत है। बावजूद इसके खरीदारी कम नहीं हुई है।
अप्रैल से अक्टूबर महीने के गणित पर गौर करें तो सोने में 7250 रुपए और चांदी में 21880 रुपए का रिटर्न मिल चुका है। एक साल से भी कम समय में शानदार रिटर्न की वजह से खरीदारी और बढ़ी है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि बाजार में नए ग्राहकों के साथ पुराने सोने के बदले नए गहने बनवाने या लेने का भी ट्रेंड बढ़ा है। एक साल के भीतर ही सोने-चांदी में जबरदस्त रिटर्न के बाद सराफा में ग्राहकों की कमी नहीं हुई है। एक तरफ जब दूसरे सेक्टर में मंदी छाई हुई थी, वहीं सराफा में मार्च के बाद से ही तेजी दिखाई दे रही है।
कीमतें एक नजर में
महीना सोना चांदी
अप्रैल 45500 41520
मई 47880 50100
जून 49500 51500
जुलाई 51000 55600
अगस्त 52700 65700
सितंबर 51700 60200
28 अक्टू. 52750 63400

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो