scriptकोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में जमकर बरसा हरा सोना, अब तक लक्ष्य का 58 फीसदी तेंदूपत्ते का संग्रहण | Gold lashed in Chhattisgarh amid Corona crisis | Patrika News

कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में जमकर बरसा हरा सोना, अब तक लक्ष्य का 58 फीसदी तेंदूपत्ते का संग्रहण

locationरायपुरPublished: Jul 05, 2020 01:38:45 am

Submitted by:

Dinesh Kumar

कोरोना संकट काल में भी छत्तीसगढ़ के जंगलों में हरा सोना कहे जाने वाले तेंदूपत्ते की जमकर बारिश हुई। लॉकडाउन के दौरान से अब तक प्रदेश में तेंदूपत्ता का संग्रहण पूरी रफ्तार के साथ जारी है। चालू सीजन में अब तक 9 लाख 72 हजार 697 मानक बोरा का संग्रहण किया जा चुका है, जो कुल लक्ष्य का 58 प्रतिशत है।

cg news

कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में जमकर बरसा हरा सोना, अब तक लक्ष्य का 58 फीसदी तेंदूपत्ते का संग्रहण

-संग्राहकों को 389 करोड़ रुपए की आय

रायपुर. कोरोना संकट काल में भी छत्तीसगढ़ के जंगलों में हरा सोना कहे जाने वाले तेंदूपत्ते की जमकर बारिश हुई। लॉकडाउन के दौरान से अब तक प्रदेश में तेंदूपत्ता का संग्रहण पूरी रफ्तार के साथ जारी है। चालू सीजन में अब तक 9 लाख 72 हजार 697 मानक बोरा का संग्रहण किया जा चुका है, जो कुल लक्ष्य का 58 प्रतिशत है। सरकार ने 16 लाख 71 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण के लक्ष्य निर्धारित किया है। इससे संग्राहकों को 389 करोड़ रुपए की आय हुई है।
कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश मेंं राज्य शासन द्वारा कृषि और वन आधारित आर्थिक गतिविधियां संचालित रहने के लिए निर्देशित किया था। नए सीजन में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में उत्पन्न चुनौतियों का आंकलन कर रणनीति तैयार की गई।
स्थानीय श्रमिकों से कराया गया भंड़ारण

तेंदूपत्ता के संग्रहण से लेकर भंडारण तक कार्य तक पूरी तरह स्थानीय श्रमिकों से कराया गया। इससे बीते सीजनों की तुलना में इस सीजन में स्थानीय लोगों को रोजागर के अधिक अवसर मिले। कृषि क्षेत्र की तरह वन क्षेत्रों में भी सभी तरह की आर्थिक गतिविधियां पूरे एहतियात के साथ संचालित की गईं। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता भी शामिल रही। राज्य शासन द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण दर में इजाफा करते हुए 4000 रुपए प्रति मानक बोरा कर दिए जाने से संग्रहकों ने इस सीजन में खासे उत्साह के साथ तेंदूपत्ता का संग्रहण किया।
सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाला तेंदुपत्ता
छत्तीसगढ़ के तेंदूपत्ते की गुणवत्ता देश में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। इसलिए सरकार इस कार्य को गंभीरता से कराती रही है। लॉकडाउन समाप्त होने और अनलॉक की शुरुआत होने के साथ ही संग्रहण कार्य में और तेजी आ गई है। शासन ने सभी तेंदूपत्ता श्रमिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिन अंदरुनी क्षेत्रों में बैंकों के माध्यम से राशि के अंतरण में असुविधा हो रही हो, वहां श्रमिकों को नकद भुगतान करने को कहा गया है।
यहां इतने बोरा संग्रहरण

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक इन क्षेत्रों में इतना तेंदुपत्ता का संग्रहण किया जा चुका है।

जिला यूनियन बीजापुर- 81 हजार 998 मानक बोरा
सुकमा- 41 हजार 83 मानक बोरा
दंतेवाड़ा- 3 हजार 611 मानक बोरा
जगदलपुर-11 हजार 819 मानक बोरा
दक्षिण कोंडागांव- 11 हजार 485 मानक बोरा
केशकाल- 16 हजार 654 मानक बोरा
नारायणपुर – 12 हजार 664 मानक बोरा
पूर्व भानुप्रतापपुर – 82 हजार 126 मानक बोरा
पश्चिम भानुप्रतापपुर- 67 हजार 743 मानक बोरा
कांकेर- 28 हजार 643 मानक बोरा
राजनांदगांव- 59 हजार 590 मानक बोरा
खैरागढ़- 28 हजार 409 मानक बोरा
बालोद- 16 हजार 298 मानक बोरा
कवर्धा-20 हजार 292 मानक बोरा
धमतरी- 19 हजार 13 मानक बोरा
गरियाबंद- 58 हजार 428 मानक बोरा
महासमुंद- 51 हजार 856 मानक बोरा
बलौदाबाजार – 13 हजार 641 मानक बोरा
जिला यूनियन बिलासपुर-14 हजार 20 मानक बोरा
मरवाही- 11 हजार 526 मानक बोरा
जांजगीर-चांपा- 3 हजार 445 मानक बोरा
रायगढ़- 26 हजार 986 मानक बोरा
धरमजयगढ़- 54 हजार 284 मानक बोरा
कोरबा- 33 हजार 459 मानक बोरा
कटघोरा- 36 हजार 424 मानक बोरा
जशपुरनगर-15 हजार 350 मानक बोरा
मनेन्द्रगढ़- 25 हजार 324 मानक बोरा
कोरिया- 21 हजार 145 मानक बोरा
सरगुजा- 19 हजार 79 मानक बोरा
बलरामपुर- 49 हजार 892 मानक बोरा
सूरजपुर – 36 हजार 395 मानक बोरा

ट्रेंडिंग वीडियो