50 हजार से नीचे आया सोना, कोरोनाकाल के 6 महीने बाद यह कीमतें
- बीते 6 महीनों के भीतर अगस्त महीने में सोने की कीमतें सर्वाधिक 57 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर भी पहुंचा। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि सोने की कीमतों में फेरबदल से बाजार अस्थिर हो चुका है।

रायपुर. धनतेरस-दिवाली के बाद सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट ने एक बार फिर सराफा कारोबारियों को हैरत में डाल दिया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मचे उथल-पुथल के बाद शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 50 हजार से नीचे पहुंच गई। लॉक-डाउन के बाद अनलॉक सीजन में पहली बार सोना 50 हजार से नीचे पहुंचा है।
जुलाई से ही कीमतें 50 हजार से पार बनी हुई थी, वहीं बीते ६ महीनों के भीतर अगस्त महीने में सोने की कीमतें सर्वाधिक 57 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर भी पहुंचा। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि सोने की कीमतों में फेरबदल से बाजार अस्थिर हो चुका है।
शुक्रवार देर रात कीमतों में बदलाव की वजह से सोना 49800 रुपए पर बंद हुआ, वहीं चांदी प्रति किलो पक्की 60800 रुपए रही। डॉलर की कमजोरी के साथ ही कोविड-19 वैक्सीन के एक के बाद एक दावों ने सराफा बाजार को हिला दिया है।
फैक्ट फाइल
नवंबर महीने में कीमतें
तारीख-सोना-चांदी
०६ नवंबर-५४३००-६७३००
०७ नवंबर- ५३९००-६६८००
१३ नवंबर- ५३०००-६५६००
१९ नवंबर- ५१९००-६२९००
२० नवंबर- ५२२००-६४४००
२२ नवंबर- ५१२००-६२४००
२४ नवबर-५०७००-६१५००
२७ नवंबर- ४९८००-६०८००
--
जुलाई से नवंबर के बीच की कीमतें
तारीख-सोना-चांदी
१३ जुलाई- ५०८५०-५३००
०६ अगस्त-५७९००-७६२०
०२ सितंबर-५२८००-६५२०
०२ अक्टूबर- ५२३००-६१५००
२४ नवंबर- ५०७००-६१५००
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज