नए साल 2021 में एक हफ्ते बाद सोने-चांदी की कीमतों में आई अचानक बड़ी गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता
- साल के शुरूआत में सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा इजाफा दर्ज
- 53 हजार रुपए पहुंचने के बाद सोना अब 52 हजार से नीचे

रायपुर. साल के शुरूआत में सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा इजाफा दर्ज किया गया, लेकिन एक हफ्ते बाद कीमतों में अचानक बड़ी गिरावट आ गई। सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर अस्थिरता देखने को मिल रही है।
Siltara Plant Blast: हवाओं का रुख बदलने से बची हजारों लोगों की जान वरना हो सकता था बड़ा हादसा
सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत वर्तमान में 53 हजार से घटकर 51500 रुपए और चांदी की कीमतें प्रति 10 ग्राम 71400 रुपए से घटकर 68700 रुपए पर बंद हुई। सोने की कीमतों में दो दिनों के भीतर 1200 और चांदी की कीमतों में 2700 रुपए की गिरावट दर्ज हो चुकी है।
साल के शुरूआत में सोने-चांदी की कीमतों में बड़े इजाफा के बाद अचानक कीमतों में गिरावट के बाद बाजार अस्थिर हो चुका है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव मामले की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी हलचल मची हुई है।
पत्नी मोबाइल में रहती थी व्यस्त, पति को चरित्र पर हुआ शक और कर दी गला दबाकर हत्या
साल के शुरूआती स्थिति पर गौर करें तो सोने-चांदी की कीमतों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही थी। लेकिन 8 जनवरी के बाद से कीमतों में कमी का सिलसिला शुरू हुआ। सोमवार को बाजार खुलने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार के मद्देनजर फिर नई कीमतें तय होगी।
फैक्ट फाइल
तारीख- सोना-चांदी
1 जनवरी- 51900- 69300
4 जनवरी- 53000-71300
5 जनवरी-53300-71400
6 जनवरी-53400-72100
7 जनवरी-52700-70700
9 जनवरी- 51500-68700
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज