scriptGold Price Today: एक दिन में सोना 350 रुपए से ज्यादा हुआ महंगा, जानें नए रेट्स | Gold Rate: Gold price in Raipur Today Updates, Gold price jumed 350 Rs | Patrika News

Gold Price Today: एक दिन में सोना 350 रुपए से ज्यादा हुआ महंगा, जानें नए रेट्स

locationरायपुरPublished: Mar 26, 2021 09:47:34 am

Submitted by:

Ashish Gupta

Gold Rate in Raipur (25 March 2021): रायपुर में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की दर प्राप्त करें और पिछले 10 दिनों के सोने के मूल्य रुपये प्रति ग्राम के आधार पर भी जानें।

silver_gold.jpg

Even after gold is expensive, it is getting around Rs 10000 cheaper

रायपुर. स्थानीय सराफा बाजार (Gold Rate in Raipur) में सोना प्रति 10 ग्राम 350 रुपए महंगा हो चुका है। 15 दिनों में यह सबसे बड़ी उछाल मानी जा रही है। एक दिन पहले सोना प्रति 10 ग्राम 46500 रुपए की कीमत पर बिका था, जो कि अब बढ़कर 46850 रुपए पर पहुंच चुका है। शादियों के सीजन में सोने-चांदी की खरीदारी को लेकर बाजार में ग्राहकों में उत्साह बना हुआ है।
Gold Rate in Raipur: गुरूवार को भी बाजार में रौनक देखी गई। चांदी की कीमतें भी 67000 रुपए से बढ़कर 67500 पर पहुंच चुकी है। राजधानी के सराफा बाजार में सोने-चांदी (Todays 25 March 2021 Gold price in Raipur) की खरीदारी को लेकर ग्राहकों की चहल-पहल देखी गई। बाजार में शुक्रवार और शनिवार को भी बड़ी खरीदारी की संभावना है। होली के बाद बाजार कुछ प्रभावित रह सकता है, जिसके बाद नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से खरीदारी फिर से बढ़ सकती है।
Gold Rate in Raipur: पिछले साल शादियों के सीजन में लॉकडाउन और सोने की कीमतों में जबरदस्त महंगाई की वजह से ग्राहकों को काफी मायूस होना पड़ा था, लेकिन इस बार शादियों के सीजन के पहले ही ग्राहक खरीदारी पूरा करना चाह रहे हैं। कोविड-19 के प्रकरणों में वृद्धि के साथ ही बाजार में खरीदारी भी बढ़ चुकी है। लॉक-डाउन और अन्य अफवाहों की वजह से भी बाजार में शादियों की तैयारियों को लेकर खरीदी-बिक्री बढ़ चुकी है।
Gold Rate in Raipur: फरवरी से गिरावट का दौर वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। 18 जनवरी 2021 से टीकाकरण शुरू होने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में फरवरी महीने से बड़ी गिरावट शुरू हुई। 1 फरवरी को सोना प्रति 10 ग्राम 50600 रुपए की कीमत पर बिका था। 10 मार्च के बाद से कीमतों में बड़ा उछाल नहीं है।

कीमतों पर एक नजर

तारीख-सोना-चांदी
28 जुलाई (2020)-2020-55000-66250
3 जनवरी (2020)- 53000-70300
20 जनवरी (2020)- 50650-6750
01 फरवरी- 50600-74800
10 फरवरी- 50000-71000
18 फरवरी- 48300-70800
19 फरवरी- 48000-70600
20 फरवरी- 48100-70800
10 मार्च- 46400-68900
24 मार्च- 46500-67000
25 मार्च- 46500-67000

सोने की कीमतें
46850-24 कैरेट
431500-22 कैरेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो