scriptशादियों के सीजन से पहले सोने की खरीददारी का सबसे सही मौका, जानें आज का भाव | Gold Rate Today: Gold price fall sharply, 22 carrot gold rate 46400 Rs | Patrika News

शादियों के सीजन से पहले सोने की खरीददारी का सबसे सही मौका, जानें आज का भाव

locationरायपुरPublished: Mar 11, 2021 03:05:12 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– सराफा बाजार में ग्राहकों की खरीदारी भी बढ़ी- इस साल सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट

Gold Price

Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उलटफेर, एक ही दिन में पहली बार इतनी भारी गिरावट

रायपुर. सोने-चांदी (Gold Silver Rate Today) की कीमतों ने भले ही बीते वर्ष ग्राहकों को काफी परेशान किया, लेकिन इस साल कीमतों में जबरदस्त गिरावट आ चुकी है। सोने की कीमतें बीते वर्ष अधिकतम 57 हजार तक पहुंची थी, जो कि अब घटकर 46400 रुपए पर आ चुकी है, वहीं चांदी कीमतें 75 हजार नहीं बल्कि 68900 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है। सोने की यह 24 कैरेट की कीमत है, जबकि 23 और 20 कैरेट की कीमतें इससे कम है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर से पैर पसारने लगा कोरोना: 44 दिन बाद सबसे ज्यादा 456 मरीज मिले, 8 मौतें

स्थानीय सराफा बाजार में बड़ी गिरावट के बाद बाजार में भी ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ चुकी है। आने वाले दिनों में फिर से कीमतें बढऩे की आशंका के चलते शो-रूम की खरीदारी 50 से 60 फीसदी बढ़ चुकी है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि बीते वर्ष सोने-चांदी में जबरदस्त महंगाई से बाजार प्रभावित था, लेकिन इस साल कीमतें कम होने की वजह से ग्राहकी बढ़ रही है।

वैक्सीनेशन के बाद कीमतें घटी
कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरूआत के बाद कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों को लेकर अभी अनिश्चिंतता बनी हुई है। कोविड प्रकरणों में वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आने वाले दिनों की हलचलों के बाद स्थानीय बाजारों की स्थिति साफ हो सकती है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों में तीन दिन के लिए बंद करने का फरमान जारी

पिछले साल से सस्ता
पिछले साल लॉक-डाउन के बाद अप्रैल महीने से सोन-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई थी, वहीं कीमतों में जनवरी महीने से गिरावट का दौर शुरू हुआ। 1 फरवरी 2021 को सोना प्रति 10 ग्राम 50600 रुपए की कीमत पर बिका था, वहीं चांदी की कीमतों में भी 1 महीने के भीतर बड़ी गिरावट आ चुकी है। ऐसे में सोने-चांदी की खरीदी के लिए यह उचित समय माना जा रहा है।

फैक्ट फाइल
तारीख-सोना-चांदी
28 जुलाई (2020)-2020-55000-66250
3 जनवरी (2020)- 53000-70300
20 जनवरी (2020)- 50650-67500
1 फरवरी- 50600-74800
10 फरवरी- 50000-71000
18 फरवरी- 48300-70800
19 फरवरी- 48000-70600
20 फरवरी- 48100-70800
10 मार्च- 46400-68900

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो