पुरुष एकल में इशक इकबाल फाइनल में पुरुष एकल में प्रथम वरीय बंगाल के इशक इकबाल का जीत का सिलसिला जारी है। सेमीफाइनल में इशक इकबाल ने अभिनंशु बोरठाकुर को 6-0, 6-0 से और दूसरे सेमीफाइनल में धु्रव हीरापुरा ने हितेश यलमचिली तेलंगाना को 6-2, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच शुक्रवार को खेले जाएंगे।
पुरुष युगल में अभिनांशु व मो. इफ्तिखार की जोड़ी जीती
पुरुष सेमीफाइनल में अभिनांशु बोरठाकुर व मो. इफ्तिखार की जोड़ी ने जगमीत सिंह व अनुज मालिक को 6-2, 6-2 से और दूसरे सेमीफाइनल में इश्क़ इक़बाल व यश यादव ने भूपति सक्तिवेल व ऋषीकृष्ण अय्यप्पन को 7-6(2), 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
पुरुष सेमीफाइनल में अभिनांशु बोरठाकुर व मो. इफ्तिखार की जोड़ी ने जगमीत सिंह व अनुज मालिक को 6-2, 6-2 से और दूसरे सेमीफाइनल में इश्क़ इक़बाल व यश यादव ने भूपति सक्तिवेल व ऋषीकृष्ण अय्यप्पन को 7-6(2), 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
महिला युगल में विदुला व ऋतुपर्णा विजेता महिला युगल में विदुला रेड्डी व ऋतुपर्णा चौधरी ने सरवणी नाग लक्ष्मी व संजना श्रीमाला की जोड़ी को 7-5, 6-4 हराकर खिताब जीत लिया।