रायपुर @ पत्रिका. गरबा का जादू राजधानीवासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
जहां-जहां भी गरबा का उत्सव चल रहा है वहां लोगों का हुजूम देखा जा रहा है।
इसके साथ ही गरबा उत्सव का भी समापन हो जाएगा। इसलिए आखिरी के दो दिन कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा। गरबा स्थल खचाखच भरे रहेंगे।
शहर के बीटीआई ग्राउंड, समता कॉलोनी, गुढ़ियारी जैसे इलाकों में गरबा प्रेमियों की भीड़ देखी जा रही है। कई स्थानों पर तो भीड़ को काबू करने में मशक्त आ रही है।
गरबा में हो आवी गई रात अने भूलो बधी बात प्रेम नी आ मौसम छे, अब आओ मेरे पास रेह जाओ मेरे साथ प्रेम नी आ मौसम छे.....चौगाड़ा तारा.. आयो रे शुभ दिन आयो रे होटों पे मुस्कान गुलाबी लायो रे जैसे गीतों पर नृत्य कर रहे हैं।