रायपुर

अच्छी खबर: रायपुर स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी बैगेज व्रेपिंग एवं सैनिटाइजिंग मशीन की सुविधा

– रायपुर स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी बैगेज व्रेपिंग एवं सैनिटाइजिंग मशीन की सुविधा- बैगेज व्रेपिंग एवं सैनिटाइजिंग मशीन की सुविधा वाला पहला स्टेशन बना रायपुर स्टेशन

रायपुरFeb 19, 2021 / 02:15 pm

Ashish Gupta

Western Railway सात त्यौहार स्पेशल ट्रेनों के 80 अतिरिक्त फेरे बढ़े

रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) रायपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं एवं लगातार यात्री सुविधाओं में भी वृद्धि की जा रही है। इसी कड़ी में आज 24 दिसंबर को रायपुर स्टेशन पर बैगेज व्रेपिंग एवं सैनिटाइजिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध रहेगी इसके लिए यात्रियों को निर्धारित शुल्क अदा करना होगा यह सुविधा स्वैच्छिक रहेगी।

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने पैंसेजर ट्रेनों की संख्या में किया बड़ा इजाफा

यात्रियों का सामान अल्ट्रावायलेट (यूवी लाइट) की मदद से 10 सेकंड तक स्कैन कर वायरस मुक्त किया जाएगा ।जिसके लिए निर्धारित शुल्क निजी कंपनी द्वारा ₹10 निर्धारित किया गया है बैग को पॉली कवर कराने एवं सैनिटाइज मशीन द्वारा सैनिटाइज कराने का संयुक्त दर ₹50 निर्धारित किया गया है।

राहत की खबर: पड़ोसी राज्यों के मुकाबले पेट्रोल 10 रुपए और डीजल 2.24 रुपए तक सस्ता

भारतीय रेलवे में अन्य स्टेशनों पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सब सर्वप्रथम यह सुविधा पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन पर उपलब्ध कराई गई थी। इस सुविधा में शामिल होने वाला रायपुर स्टेशन 20वां स्टेशन है आगामी दिनों में अन्य स्टेशनों पर भी यह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Home / Raipur / अच्छी खबर: रायपुर स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी बैगेज व्रेपिंग एवं सैनिटाइजिंग मशीन की सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.