scriptलॉकडाउन में नौकरी गंवा चुके युवाओं के लिए अच्छी खबर, यहां 3 हजार 692 पदों पर होगी भर्ती | Good news for youth who have lost jobs in lockdown, 3692 post job soon | Patrika News

लॉकडाउन में नौकरी गंवा चुके युवाओं के लिए अच्छी खबर, यहां 3 हजार 692 पदों पर होगी भर्ती

locationरायपुरPublished: Feb 06, 2021 12:26:25 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– सीधी भर्ती, पदोन्नति व प्रतिनियुक्ति के जरिए होगी भर्ती- आवासीय एवं आश्रम संस्थान समिति संचालक मंडल की बैठक में फैसला

youth_job.jpg
रायपुर. प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (Chhattisgarh Eklavya Aadarsh Awasiya Vidyalaya Recruitment) के लिए स्वीकृत नवीन सेटअप के अनुसार 3 हजार 692 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों की भर्ती सीधी भर्ती, पदोन्नति एवं प्रतिनियुक्ति के माध्यम से की जाएगी।
प्रत्येक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लिए 20-20 पद स्वीकृत किए गए हैं। यह फैसला आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की संचालक मंडल की बैठक में हुआ।
बैठक में मंत्री डॉ. टेकाम ने इन आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों और वहां दी जा रही सुविधाओं की भी समीक्षा की। साथ ही निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय भवन के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में विभाग के सचिव डीडी सिंह, संचालक शम्मी आबिदी सहित संचालक मण्डल में शामिल संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
दिल्ली के किसान आंदोलन के समर्थन में आज राजमार्गों में किसान मज़दूर महासंघ करेंगे चक्काजाम

10वीं-12वीं की कक्षाएं शुरू करने पर चर्चा
बैठक में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बोर्ड परीक्षा को देखते हुए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं को प्रारंभ करने के संबंध में चर्चा की गई। बताया जाता है कि इस संबंध में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। मंत्रिपरिषद के फैसले के बाद एकलव्य विद्यालय के अलावा अन्य स्कूलों को शुरू करने पर फैसला होगा।

राज्य और जिला स्तर पर होगी भर्ती
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के अमले के लिए स्वीकृत प्राचार्य, उप प्राचार्य और पोस्ट ग्रेज्यूएट टीचर (पीजीटी) के पदों को राज्य स्तर से, टीजीटी, ग्रंथपाल, संगीत शिक्षक, कला शिक्षक, शारीरिक शिक्षक, विशेष शिक्षक, छात्र पारामर्शदाता, प्रयोगशाला सहायक, तकनीकी सहायक, लेखापाल, कार्यालय अधीक्षक, शैक्षणिक एवं व्यवसायिक मार्गदर्शक, छात्रावास अधीक्षक, केयरटेकर, वरिष्ठ सचिवालय सहायक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक और चिकित्सा परिचायक के पदों की भर्ती जिला स्तर पर समिति द्वारा की जाएगी।

अंग्रेजी माध्यम से होगा संचालन
संचालक मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में स्वीकृत 29 नवीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम से संचालित किया जाए। इस संबंध में जिला कलेक्टरों को पत्र जारी किया जा चुका है। इन विद्यालयों में सभी वैकल्पिक व्यवस्था हो गयी है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में स्काउट एण्ड गाइड की गतिविधियां शुरू की जाएगी।

CM ने दिल्ली में राहुल और प्रियंका से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ की राजनीतिक स्थिति को लेकर हुई चर्चा

बढ़ेगी सीटों की संख्या भी
बैठक में बताया गया, भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा सीसीडी योजना अंतर्गत प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए 10 आवासीय विद्यालय स्वीकृत किए गए थे। पहले इन आवासीय विद्यालयों में स्वीकृत सीट संख्या 100 थी और यह विद्यालय कक्षा 6वीं से 10वीं तक संचालित हो रहे थे। अब इन आवासीय विद्यालयों में कक्षा पहली से पांचवीं तक को जोड़ा गया है और इससे सीट संख्या 100 से बढ़कर 200 हो जाएगी।

शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण, तय होगी रैंकिंग
बैठक में विभागीय सचिव डीडी सिंह ने कहा, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाए। प्रदेश में संचालित इन आवासीय विद्यालयों में अधोसंरचना, शैक्षणिक गतिविधि, परीक्षा परिणाम, स्टाफ आदि के अनुसार रैंकिंग की जाए। कम रैंकिंग वाले विद्यालयों में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जाए। इसके लिए अन्य प्रदेश के अच्छे स्कूलों का अध्ययन भ्रमण किया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो