दलदल में गिरे बुजुर्ग की सांस रुकने ही वाली थी, तभी कुछ ऐसा हुआ सही सलामत बाहर निकल गया
रायपुरPublished: Aug 22, 2019 05:38:17 pm
ससुराल से घर की ओर लौट रहा बुजुर्ग अंजाने में नदी के किनारे पर जा पहुंचा।इसके बाद नदी किनारे स्थित एक दलदल में गिर गया और शरीर के धंस जाने से फंस गया


दलदल में गिरे बुजुर्ग की सांस रुकने ही वाली थी, तभी कुछ ऐसा हुआ सही सलामत बाहर निकल गया
जशपुरनगर।जाको रखे सईया मार सके न कोई इस कहावत को सच कर दिखया जशपुर के एक बुजुर्ग ने। दरअसल ससुराल से घर की ओर लौट रहा बुजुर्ग अंजाने में नदी के किनारे पर जा पहुंचा।इसके बाद नदी किनारे स्थित एक दलदल में गिर गया और शरीर के धंस जाने से फंस गया। स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को निकालने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। अंततः पुलिस के जवानों ने रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में मश-त के बाद दलदल में कमर तक धंसे बुजुर्ग को निकाल कर,जान बचाई। मामला जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र की है।