scriptअच्छी खबर : पीएम पर नहीं घटाया जाएगा ब्याज दर, जानिये आपके पीएफ पर कितना मिल रहा है ब्याज | Good news: PM will not reduce interest rate | Patrika News

अच्छी खबर : पीएम पर नहीं घटाया जाएगा ब्याज दर, जानिये आपके पीएफ पर कितना मिल रहा है ब्याज

locationरायपुरPublished: Mar 04, 2021 05:40:34 pm

Submitted by:

ramendra singh

-कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2020-21 में देश के करीब 6 करोड़ पीएफ खाताधारकों को उनके प्रोविडेंट फंड (पीएफ) के लिए ब्याज तय किया

अच्छी खबर : पीएम पर नहीं घटाया जाएगा ब्याज दर, जानिये आपके पीएफ पर कितना मिल रहा है ब्याज

अच्छी खबर : पीएम पर नहीं घटाया जाएगा ब्याज दर, जानिये आपके पीएफ पर कितना मिल रहा है ब्याज

रायपुर .छत्तीसगढ़ समेत देशभर के करीब ६ करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2020-21 में देश के करीब 6 करोड़ पीएफ खाताधारकों को उनके प्रोविडेंट फंड (पीएफ) के लिए ब्याज तय कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक ईपीएफओ के ट्रस्टी बोर्ड की श्रीनगर में होने वाली बैठक में इस वित्त वर्ष के लिए 8.5 फीसदी की ब्याज दर ही तय की गई है। यानी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह एक तरह से राहत है, क्योंकि कोरोना की वजह से ब्याज दरों में कटौती के आसार थे. जानकारों का कहना है कि कोरोना संकट को देखते हुए इस वित्त वर्ष यानी 2020-21 के लिए ब्याज दर में कटौती की जा सकती है। बता दें कि पीएफ पर ब्याज दर पहले से ही सात साल के निचले स्तर पर है। पिछले वित्त वर्ष में ब्याज दर 8.5 फीसदी तय की गई थी।


कोरोनाकाल में कर्मचारियों का पीएफ में योगदान हुआ कम
बता दें कि कोरोना काल में बड़ी मात्रा में लोगों ने पीएफ से एडवांस रकम ली है या निकासी की है। इसके अलावा बड़ी संख्या में नौकरियां जाने से पीएफ में योगदान भी कम हुआ है। इसकी वजह से ईपीएफओ के लिए पहले जैसा ब्याज देना मुश्किल हो सकता है। 31 दिसंबर, 2020 तक ईपीएफओ ने कोरोना संकट में शुरू की गई एडवांस स्कीम के तहत 56.79 लाख दावों में 14,310.21 करोड़ रुपए की रकम वापस की है। इस तरह अप्रैल से दिसंबर तक फाइनल सेटलमेंट, मौतों, बीमा, एडवांस सहित कुल मिलाकर पीएफ से 73,288 करोड़ रुपए की रकम निकाली गई है। इसी तरह निजी कंपनियों के ट्रस्ट से चलने वाले पीएफ से भी करीब 3,983 करोड़ रुपए निकाले गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो