रायपुर

इस 15 अगस्त से आपके स्मार्ट कार्ड की लिमिट बढ़कर हो जाएगी 5 लाख, नहीं बना तो जल्द बनवा लें

छत्तीसगढ़ में स्मार्ट कार्ड से वंचित परिवारों को अब मुफ्त इलाज के लिए और इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

रायपुरJun 08, 2018 / 12:46 pm

Deepak Sahu

खुशखबरी : छत्तीसगढ़ में जल्द बनेंगे नए हेल्थ स्मार्ट कार्ड, अब मिलेगा 5 लाख का बीमा

रायपुर. छत्तीसगढ़ में स्मार्ट कार्ड से वंचित परिवारों को अब मुफ्त इलाज के लिए और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राज्य शासन की ओर से नए हेल्थ स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चुनिंदा हेल्थ सेंटरों को चिन्हांकित किया जाना है। अब तक केंद्र की ओर से अंतिम गाइडलाइन नहीं जारी की गई है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व में केंद्र की ओर से हॉस्पिटलों के लिए इंडीकेटर्स जारी किए गए थे, जबकि इसे वापस से रिवाइज करने का फैसला लिया गया है। भारत सरकार की ओर से पूर्व में भेजे गए निर्देशानुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सेकंडरी हेल्थ सेंटरों को चिन्हांकित करने निर्देशित किया गया था। जबकि अंतिम निर्णय नहीं हो पाने की वजह से प्रक्रिया में अभी कुछ समय और लगने की संभावना जताई जा रही है।

Home / Raipur / इस 15 अगस्त से आपके स्मार्ट कार्ड की लिमिट बढ़कर हो जाएगी 5 लाख, नहीं बना तो जल्द बनवा लें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.