script

अच्छे संकेत : छत्तीसगढ़ में 200 से कम मौतें

locationरायपुरPublished: May 10, 2021 12:24:15 am

Submitted by:

ramendra singh

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 9120 मरीज, 12810 स्वस्थ हुए
रायपुर में 392 मरीज मिले
प्रदेश की स्थिति-कुल संक्रमित- 851476
एक्टिव- 126547डिस्चार्ज- 714359
मौतें- 10570

अच्छे संकेत : छत्तीसगढ़ में 200 से कम मौतें

अच्छे संकेत : छत्तीसगढ़ में 200 से कम मौतें

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रविवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। 6 अप्रैल को जहां 47,973 कोरोना सैंपल जांच में 9921 संक्रमित मरीज मिले थे, तो 9 मई को यानी 34 दिन बाद 48,732 सैंपल जांच में 9120 मरीज रिपोर्ट हुए। आंकड़ों की तुलना से स्पष्ट है कि संक्रमण की रफ्तार जो 7 अप्रैल से बढ़ी वह अब जाकर कम होती दिख रही है। उधर, बीते 24 घंटे में 189 जानें गईं। 2 मई को 199 मौतें रिपोर्ट हुई थीं, उसके बाद लगातार 200 से अधिक लोग हर रोज दमतोड़ गए। संक्रमित मरीजों की संख्या और मौतों के आंकड़ों में गिरावट अच्छे संकेत हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मान रहे हैं कि स्थिति हर दिन संभलती दिख रही है। उधर, प्रदेश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 7 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। रविवार को प्रदेश में 9120 मरीज मिले तो 12810 मरीज स्वस्थ हुए। अब 1,26,547 एक्टिव मरीज शेष हैं।

सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज वाले 5 जिले

रायगढ़ 11523, जांजगीर चांपा 10463, रायपुर 9678, कोरबा 7993, बिलासपुर 7406

सभी जिलों में 1000 से कम मरीज
रविवार को प्रदेश के किसी भी जिले में 1000 से अधिक मरीज रिपोर्ट नहीं हुए। सर्वाधिक 687 मरीज रायगढ़, उसके बाद जांजगीर में मिले। रायपुर में 392 मरीज मिले, जो बड़ी राहत है। क्योंकि महीनेभर पहले रायपुर में 3000 से 4000 के बीच मरीज रिपोर्ट हो रहे थे।

ट्रेंडिंग वीडियो