scriptबड़ा हादसा: बैकुंठ स्टेशन के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलटे, ये ट्रेनें हुई प्रभावित | Goods Train Accident near Baikunth station Chhattisgarh | Patrika News

बड़ा हादसा: बैकुंठ स्टेशन के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलटे, ये ट्रेनें हुई प्रभावित

locationरायपुरPublished: May 12, 2018 12:27:55 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिससे कई ट्रेनों को रायपुर में रोका

Train accident in chhattisgarh

बड़ा हादसा: बैकुंठ स्टेशन के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलटे, ये ट्रेने हुई प्रभावित

रायपुर . बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस दौरान मुख्य हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर गाडि़यों का आना-जाना दो घंटे तक ठप हो गया। रायपुर में एक से डेढ़ घंटे तक यात्री ट्रेनों को रोका। शाम 6 बजे के बाद मिडिल और डाउन लाइन से गाडि़यों को चलाया गया।

ये ट्रेनें प्रभावित हुई
कल पैसेंजर बनकर चलेगी छत्तीसगढ़
विशाखापट्टनम-दुर्ग पैसेंजर अब चलेगी 30 तक
[typography_font:14pt;” >विशाखापट्टनम- दुर्ग ? के मध्य चलने वाली 58530 त्रिसाप्ताहिक पैसेंजर ट्रेन जो विशाखापट्टनम से मंगलवार शुक्रवार एवं रविवार को दुर्ग के लिए छूटती है एवं दुर्ग- विशाखापट्टनम के मध्य चलने वाली 58529 त्रिसाप्ताहिक पैसेंजर ट्रेन जो दुर्ग से बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को विशाखापट्टनम के लिए छूटती है, की सुविधा में बढ़ोत्तरी करते हुए इसे आगे 16 मई से 30 मई तक बढा दिया गया है। वहीं 18211/18212 दुर्ग – जगदलपुर -दुर्ग एक्सप्रेस 31 मई तक रद्द की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो