अब गूगल छत्तीसगढ़ी में बोलेगा जय जोहार, आने वाला है ये नया फीचर
रायपुरPublished: Mar 18, 2023 11:51:01 am
Chhattisgarhi dialect and language: छत्तीसगढ़ी बोली व भाषा को जानना और समझना लोगों के लिए अब बेहद आसान होने वाला है। तकनीकी तौर पर इसे आसानी से लोगों तक पहुंचाने और विलुप्त हो रही क्षेत्रीय भाषाओं के बचाने लिए दो टीमें काम कर रही है।


अब गूगल छत्तीसगढ़ी में बोलेगा जय जोहार
Chhattisgarhi dialect and language: छत्तीसगढ़ी बोली व भाषा को जानना और समझना लोगों के लिए अब बेहद आसान होने वाला है। तकनीकी तौर पर इसे आसानी से लोगों तक पहुंचाने और विलुप्त हो रही क्षेत्रीय भाषाओं के बचाने लिए दो टीमें काम कर रही है। केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान (सीआईआईएल) मैसूर और भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलूरु की टीम डेटा जुटा रही है। सीआईआईएल की टीम मेंबर सृष्टि सिंह ने बताया अब तक छत्तीसगढ़ी स्पीच एवं टेक्स्ट बुक कलेक्ट किया जा रहा है।