scriptनिजी अस्पतालों को कभी भी अधिग्रहण कर सकती है सरकार, सभी जिलों में चल रही है तैयारियां | Government can acquire private hospitals anytime in chhattisgarh | Patrika News

निजी अस्पतालों को कभी भी अधिग्रहण कर सकती है सरकार, सभी जिलों में चल रही है तैयारियां

locationरायपुरPublished: May 30, 2020 03:42:16 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

अब तक एम्स रायपुर, मेडिकल कॉलेज रायगढ़, जगदलपुर और राजनांदगांव के साथ कोविड19 हॉस्पिटल माना, कोविड19 हॉस्पिटल बिलासपुर में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। एम्स रायपुर में 83 और माना में 94 मरीज भर्ती हैं। ऐसे ही मरीज बढ़ते रहे तो ये अस्पताल हॉउसफुल हो जाएंगे।

रायपुर. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 400 का आंकड़ा पार कर चुकी है। यही रफ्तार रही तो न जाने ये संख्या कहां तक जाकर रुकेगी, मगर इतना तय है कि सरकार को तैयारियां रखनी होंगी। यही वजह है कि शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज भिलाई, मिशन हॉस्पिटल धमतरी और कई निजी अस्पतालों को अभी से अलर्ट कर दिया गया हैं। इन अस्पतालों में तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।

अब तक एम्स रायपुर, मेडिकल कॉलेज रायगढ़, जगदलपुर और राजनांदगांव के साथ कोविड19 हॉस्पिटल माना, कोविड19 हॉस्पिटल बिलासपुर में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। एम्स रायपुर में 83 और माना में 94 मरीज भर्ती हैं। ऐसे ही मरीज बढ़ते रहे तो ये अस्पताल हॉउसफुल हो जाएंगे। तब मरीजों को आंबेडकर अस्पताल रायपुर या फिर इनके जिलों में ही रखा जाएगा। यही वजह है कि सभी जिलों के कलेक्टर और जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को तैयारियां रखने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने ३७८ जूनियर डॉक्टरों की पदस्थापना भी कर दी, ताकि कहीं डॉक्टरों की कमी नहीं रहे।

सरकार निजी अस्पतालों के कर सकती है अधिग्रहण

महामारी अधिनियम 2020 के तहत सरकार निजी अस्पतालों को कभी भी अधिग्रहित कर सकती है। सभी को इसकी सूचना भी दी जा चुकी है। वर्तमान में सरकार की तरफ से कहा गया है कि 8000 बिस्तर तैयार हैं।

जिला स्तर पर तैयारी

एमसीएच हॉस्पिटल बलौदाबाज़ार-भाटापारा 100 बेड, एमसीएच सरगुजा 100, एमसीएच गीदम दंतेवाड़ा 100, ईएसआईसी हॉस्पिटल कोरबा 100, जिला अस्पताल बालोद 100, जिला अस्पताल कोंडागांव 100, कॉलेज बिल्डिंग कांकेर 100, जिला अस्पताल नारायणपुर 100, एमसीएच मुंगेली 60, न्यू ट्रामा सेंटर जांजगीर चाम्पा 50, ईएससीएल हॉस्पिटल कोरिया 50, एमसीएच जशपुर 50, लाइवलीहुड कॉलेज बीजापुर 50, एमसीएच सुकमा 40, सीएचसी बलरामपुर 30, आरएलसी हॉस्पिटल महासमुंद 50, साईं संजीवनी हॉस्पिटल कवर्धा 50, एसआरएस हॉस्पिटल बेमेतरा 26, ईएससीएल हॉस्पिटल रायपुर में 100 बेड ।

एम्स और माना अस्पताल में काफी मरीज भर्ती हैं, हमें सभी जिलों में तैयारियां रखनी होगी। क्योंकि मरीजों की संख्या तो बढ़ेगी। इलाज के इंतजाम किए जा रहे हैं।

डॉ. एसएल आदिले, संचालक, चिकित्सा शिक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो