scriptसरकार राज्यकर्मियों का डीए 6% बढ़ाने पर राजी, अब डीए 22 से बढ़कर हो जाएगा 28 फीसदी | Government increase DA of state workers by 6, now DA becomes 28 | Patrika News

सरकार राज्यकर्मियों का डीए 6% बढ़ाने पर राजी, अब डीए 22 से बढ़कर हो जाएगा 28 फीसदी

locationरायपुरPublished: Aug 14, 2022 06:47:24 pm

Submitted by:

CG Desk

ठीक इसके विपरीत मुख्यमंत्री के इस फैसले से छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन संतुष्ट नहीं है। फेडरेशन 12 फीसदी डीए बढ़ाने की मांग कर रहा था। इसके लिए फेडरेशन ने तीन चरण में आंदोलन भी किया था। बता दें कि मुख्यमंत्री की सहमति के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 22 से बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा।

सरकार राज्यकर्मियों का डीए 6% बढ़ाने पर राजी, अब डीए 22 से बढ़कर हो जाएगा 28 फीसदी

सरकार राज्यकर्मियों का डीए 6% बढ़ाने पर राजी, अब डीए 22 से बढ़कर हो जाएगा 28 फीसदी

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शनिवार को उनके निवास पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों के लिए 6 प्रतिशत डीए बढ़ाने पर सहमति प्रदान की। इस फैसले का सीधा लाभ प्रदेश के लगभग 5 लाख शासकीय कर्मचारियों को मिलेगा।

मुख्यमंत्री और महासंघ की मुलाकात के बाद फेडरेशन भी हरकत में आ गया है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि हम इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। हमने रविवार को फेडरेशन से जुड़े सभी प्रांताध्यक्षों की आपात बैठक बुलाई है। इसमें 22 अगस्त के आंदोलन को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने कहा, फेडरेशन दो बार मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा कर चुका है, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री से नहीं मिलवाया जा रहा है। जबकि इसे लेकर फेडरेशन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहा है। बता दें कि पिछले दिनों फेडरेशन के आह्वन पर कर्मचारियों ने एक सप्ताह तक सामूहिक अवकाश लेकर कलमबंद आंदोलन किया था। इसके बाद ही सरकार ने हड़ताल अवधि का वेतन काटने के निर्देश दिए थे।

ठीक इसके विपरीत मुख्यमंत्री के इस फैसले से छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन संतुष्ट नहीं है। फेडरेशन 12 फीसदी डीए बढ़ाने की मांग कर रहा था। इसके लिए फेडरेशन ने तीन चरण में आंदोलन भी किया था। बता दें कि मुख्यमंत्री की सहमति के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 22 से बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा।

हड़ताल पर नहीं गए तो इस अवधि को अवकाश में शामिल करने पर विचार
मुख्यमंत्री से महासंघ से मुलाकात के दौरान इस बात के भी संकेत दिए है कि एरियर्स देने के लिए मुख्य सचिव से चर्चा कर सकारात्मक रुख अपनाएंगे। मुलाकात के दौरान महासंघ ने मुख्यमंत्री के सामने सातवें वेतनमान के आधार पर एचआरए बढाने की मांग को प्रमुखता से रखा। इस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रूप से विचार करने का भरोसा दिलाया है। वहीं हड़ताल अवधि को अवकाश में शामिल करने की महासंघ की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 अगस्त से प्रस्तावित हड़ताल पर यदि नहीं जाते हैं तो इस मांग पर भी विचार किया जाएगा। इस अवसर पर महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला, महेन्द्र सिंह राजपूत, कमलेश राजपूत, ओपी शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो