scriptGovernment job in Chhattisgarh: 300 फॅारेस्ट गॉर्ड की होगी भर्ती, वन विभाग ने राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा प्रस्ताव | Government job in Chhattisgarh: 300 posts recruitment in forest deptt | Patrika News

Government job in Chhattisgarh: 300 फॅारेस्ट गॉर्ड की होगी भर्ती, वन विभाग ने राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा प्रस्ताव

locationरायपुरPublished: Sep 17, 2021 11:55:15 am

Submitted by:

Ashish Gupta

Government job in Chhattisgarh: वन विभाग में जल्दी ही 300 फॅारेस्ट गॉर्ड की भर्ती होगी। इसके लिए वन विभाग की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।

MP Government Job News

MP Government Job News

रायपुर. Government job in Chhattisgarh: वन विभाग में जल्दी ही 300 फॅारेस्ट गॉर्ड (Forest Guard Recruitment) की भर्ती होगी। इसके लिए वन विभाग (Chhattsiagrh Forest Department) की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि मैदानी अमले की कमी की वजह से वन अपराधों, जंगलों में कब्जा करने और वन्यजीवों की शिकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इस समय करीब 5600 फॅारेस्ट गॉर्ड कार्यरत है और सेटअप के अनुसार 1400 पद रिक्त है।

दैनिक वेतनभोगी को भी प्राथमिकता
फॅारेस्ट गॉर्ड की भर्ती के लिए दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए रास्ता खोला गया है। उन्हें भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही 12 वीं उत्तीर्ण युवक भी आवेदन कर सकते है। बता दें कि फील्ड में अमले की कमी के चलते इस समय दैनिक वेतनभोगी तथा संविदा कर्मी डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहे हैं। इस समय एक फॉरेस्ट गार्ड को जंगल की सुरक्षा के लिए औसतन तीन से चार बीट की जिम्मेदारी दी गई है।

पीसीसीएफ एवं वनबल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा, फॉरेस्ट गॉर्ड के 300 पदों पर भर्ती करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी अनुमति मिलने के बाद जल्दी ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो