script

बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने सरकार ने लॉन्च किया Mobile App, ऐसे मिलेगी नौकरी

locationरायपुरPublished: Jan 14, 2020 09:42:17 pm

Submitted by:

CG Desk

मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित रोजगार संगी एप्प किया लांच।

job_cg.jpg
रायपुर । छत्तीसगढ़ के कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माण किए रोजगार संगी मोबाईल एप्प का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज शाम राजधानी में आयोजित युवा महोत्सव के समापन समारोह में किया।
कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार रोजगार संगी मोबाइल एप्प रोजगार प्रदान करने वाली संस्थाओं अथवा व्यक्ति विशेष तथा कौशल प्रशिक्षित युवाओं के मध्य एक सेतु की तरह कार्य करेगा जिसमें रोजगार प्रदान करने वाली संस्थाएं अथवा व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से सम्पर्क कर सकते हैं तथा प्रशिक्षित युवक जिन्हें अपनी कुशलता एवं रूचि के अनुरूप रोजगार की तलाश है वे विभिन्न संस्थाओं में उपलब्ध रिक्तियों में से बेहतर का चयन कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
रोजगार संगी मोबाईल एप्प में मुख्मयंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत चार सौ से अधिक कोर्सेस में प्रशिक्षित एवं प्रमाणित युवाओं की जानकारी समाहित की गई है। इस एप्प के माध्यम से कोई भी संस्था अथवा व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार रिक्तियों की जानकारी पोस्ट कर सकता है। इस एप्प के माध्यम से युवा रोजगार कार्यालय में पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं। रोजगार कार्यालय से रोजगार संबंधी रिक्तियों की जानकारी युवाओं को अलर्ट के माध्यम से प्राप्त होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो