scriptखुशखबरी! किसानों को ‘किसान नगद सहायता योजना’ से धान खरीदी की बकाया राशि का भुगतान करेगी सरकार | Government will pay the outstanding amount of paddy purchase to farmer | Patrika News

खुशखबरी! किसानों को ‘किसान नगद सहायता योजना’ से धान खरीदी की बकाया राशि का भुगतान करेगी सरकार

locationरायपुरPublished: Feb 18, 2020 08:15:25 pm

Submitted by:

bhemendra yadav

सरकार ने फैसला किया है कि ‘किसान नगद सहायता योजना’ से किसानों को धान खरीदी की बकाया राशि का भुगतान करेगी।

खुशखबरी! किसानों को 'किसान नगद सहायता योजना' से धान खरीदी की बकाया राशि का भुगतान करेगी सरकार

खुशखबरी! किसानों को ‘किसान नगद सहायता योजना’ से धान खरीदी की बकाया राशि का भुगतान करेगी सरकार

रायपुर. छत्तीसगढ़ के किसानों को सरकार बड़ी राहत देने वाली है। किसान अभी तक असमंजस में थे कि धान खरीदी का बकाया राशि मिलेगा की नहीं। मिलेगा तो कब तक। बकाया राशि के इंतजार में किसान सरकार की हर एक कदम कर टकटकी लगाए देख रहे थे।

प्रेमी हुआ हैवान… प्रेमिका की पिटाई कर मुंह को टेप-झिल्ली और हाथ-पैर बांध किया दुष्कर्म
कैबिनेट बैठक में मिलेगी मंजूरी
सरकार ने अब फैसला किया है कि ‘किसान नगद सहायता योजना’ से किसानों को धान खरीदी की बकाया राशि का भुगतान करेगी। मंत्रिमंडल की उपसमिति ने नई योजना का खाता तैयार किया है। आगामी कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिल सकती है।

77 साल के रिटायर्ड अफसर ने की बुढ़ापे में शादी, लुटेरी दुल्हन 40 लाख और कार लेकर फुर्रर
किसान सम्मान निधि की तर्ज मिलेगा योजना का लाभ
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र के किसान सम्मान निधि की तर्ज पर होगा किसान नकद सहायता योजना। धान के साथ दूसरी फसलों के उत्पादक किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री बजट भाषण के दौरान इस नई योजना की घोषणा कर सकते हैं। नए वित्तीय वर्ष से पंजीकृत व पात्र किसानों के खाते में नगद सहायता राशि जमा कराई जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो