scriptअवैध रूप से बनी झुग्गी बस्तियां होंगी शिफ्ट, 10 जगहों पर नगर निगम बनाएगा मल्टी कॉम्प्लेक्स | Government will remove illegal settlements in Raipur | Patrika News
रायपुर

अवैध रूप से बनी झुग्गी बस्तियां होंगी शिफ्ट, 10 जगहों पर नगर निगम बनाएगा मल्टी कॉम्प्लेक्स

अवैध रूप से बसी बस्तियों को हटाकर वहां रह रहे लोगों को अब दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा

रायपुरSep 20, 2018 / 08:50 am

Deepak Sahu

illegal colony

अवैध रूप से बनी झुग्गी बस्तियां होंगी शिफ्ट, 10 जगहों पर नगर निगम बनाएगा मल्टी कॉम्प्लेक्स

रायपुर . शहर में नजूल की जमीन पर अवैध रूप से बसी बस्तियों को हटाकर वहां रह रहे लोगों को अब दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए निगम मुख्यालय में कवायद चल रही है। करीब दस जगहों की झुग्गी-बस्तियां जो नजूल की जमीन पर काबिज है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इन लोगों के लिए आसपास ही मल्टी काम्प्लेक्स बनाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, निगम प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ही शहर को झुग्गी मुक्त करने के लिए उक्त प्लान बना रहा है। पहले चरण में 10 जगहों की झुग्गी-बस्तियों को हटाकर मल्टी काम्प्लेक्स में शिफ्ट किया जाएगा। इस में निगम ने वहां के रहवासियों को असुविधा न हो, इसीलिए उसी क्षेत्र में ही बिल्डिंग बनाकर वहीं शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। इससे वहां के रहवासियों को उसी क्षेत्र में मकान में भी मिल जाएंगे और इलाका भी झुग्गीमुक्त हो जाएगा। साथ ही झुग्गी के कारण फैलने वाली गंदगी भी दूर होगी।

Home / Raipur / अवैध रूप से बनी झुग्गी बस्तियां होंगी शिफ्ट, 10 जगहों पर नगर निगम बनाएगा मल्टी कॉम्प्लेक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो