scriptचुनाव के वक्त आप देख सकेंगे किस उम्मीदवार को दिया वोट, छत्तीसगढ़ पहली बार होगा इस मशीन का उपयोग | Government will use EVM machine in Vidhansabha Election chhattisgarh | Patrika News

चुनाव के वक्त आप देख सकेंगे किस उम्मीदवार को दिया वोट, छत्तीसगढ़ पहली बार होगा इस मशीन का उपयोग

locationरायपुरPublished: Jun 28, 2018 11:51:22 am

Submitted by:

Deepak Sahu

आगामी विधानसभा चुनाव में हर वोटर यह जान सकेगा कि उसने जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, वह उसी को मिला है या नहीं।

Chhattisgarh vidhansabha election

चुनाव के वक्त आप देख सकेंगे किस उम्मीदवार को दिया वोट, छत्तीसगढ़ पहली बार होगा इस मशीन का उपयोग

रायपुर. आगामी विधानसभा चुनाव में हर वोटर यह जान सकेगा कि उसने जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, वह उसी को मिला है या नहीं। दरअसल, इस विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के साथ लगने वाली वोट वैरिफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। वोट डालने के बाद वीवीपैट से पर्ची निकलती है। इवीएम में लगी स्क्रीन पर यह पर्ची 7 सेकंड तक दिखती है और सुरक्षित हो जाती है। यानी यह पर्ची मतदाताओं को नहीं मिलेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने पत्रकारवार्ता में बताया कि वीवीपैट मशीन कैसे काम करती है, इसका प्रदर्शन आम जनता के बीच भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इवीएम का परिवहन हैदराबाद से शुरू हो गया है। प्रदेश के 19 जिलों में मशीनें प्राप्त हो चुकी है। शेष आठ जिलों को भी १ जुलाई तक मशीनें मिल जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो