रायपुरPublished: Sep 22, 2022 03:02:53 pm
Abhinav Murthy
रायपुर में पुस्तक यात्रा निकाल कर राज्यपाल अनुसुईया उईके बस्तर दौरे पर निकल गयी जगदलपुर। सर्किट हाउस में महामहिम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया इस कानून के बारे में।
जगदलपुर। बुधवार को डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी द्वारा पुस्तक यात्रा निकाली गई थी। महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उईके ने राजभवन से पुस्तक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद उस दिन शाम को महामहिम बस्तर दौरे पर निकल गई। जंहा प्रशानिक अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया। वहीं सर्किट हाउस में महामहिम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि, उनका प्रवास जगदलपुर और कोंडागांव में प्रस्तावित है। जंहा वे अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगी। साथ ही पेसा कानून में हुए बदलाव को लेकर महामहिम ने बताया कि, राज्य सरकार ने जो निर्णय पेसा कानून में लाया है उसको लेकर शिकायत भी मिली है, जिसको लेकर राज्य सरकार से चर्चा भी करेगी, साथ ही महामहिम ने कहा कि, बस्तर की जो भी मांगे आएगी, चाहे रेल कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी हो या अन्य विषय,सभी विषयों को प्राथमिकता दी जायेगी।
ज्ञान को बढ़ावा देने पुस्तक यात्रा
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी द्वारा पुस्तक यात्रा निकाली गई है। इसका उद्देश्य ज्ञान को बढ़ावा देना है। बुधवार को राज्यपाल अनुसुईया उईके ने राजभवन से पुस्तक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस कार्य से समाज के हर वर्ग में पुस्तक पढ़ने के प्रति रुच जागृत होगी। विवि के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रायपुर और बिलासपुर, दो स्थानों से पुस्तक यात्रा निकाली जा रही है। यह 18 जिलों से भ्रमण करते हुए डॉ. सीवी रमन विवि में समाप्त होगी। इस दौरान कुलसचिव गौरव शुक्ला, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुधीर सक्सेना, डीन अकादमिक डॉ. अरविंद तिवारी, शशिकांत वर्मा, अब्दुल मसीद , किशोर सिंह, आलोक खत्री, विजेंद्र जयसवाल आदि मौजूद रहे।