scriptइस सरकारी विभाग में निकली 178 पदों पर बंपर वैकेंसी, सैलरी है 40,000 प्रतिमाह | Govt Job: Recruitment for 178 posts in this Government Department | Patrika News

इस सरकारी विभाग में निकली 178 पदों पर बंपर वैकेंसी, सैलरी है 40,000 प्रतिमाह

locationरायपुरPublished: Aug 04, 2017 07:31:00 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

अगर आप ग्रैजुएट या पोस्ट ग्रैजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका।

govt job 2017

इस सरकारी विभाग में निकली 178 पदों पर बंपर वैकेंसी

रायपुर. अगर आप ग्रैजुएट या पोस्ट ग्रैजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने नोटिफिकेशन जारी करके एग्जीक्यूटिव, मैनेजर, ऑफिसर एवं अन्य विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता : अलग-अलग पदों के अनुसार उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रजैुएट या ग्रैजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

पदों की संख्या : 178

रिक्त पदों का नाम :
1. प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव (Program Executive)
2. स्टेनो (Steno)
3. डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (District Programme Manager)
4. एकाउंटेंट (Accountant)
5. डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
6. ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर (Block Project Manager)
7. एरिया को-ऑर्डिनेटर (Area Co-ordinator)
8. एकाउंट्स कम एमआईएस असिस्टेंट (Accounts cum MIS Assistant)
9. प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manager)
10. एमआईएस एंड डॉक्यूमेंट ऑफिसर (MIS & Document Officer)
11. एमआईएस डाटा एंट्री ऑपरेटर (MIS Data Entry Operator)
12. ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर (Block Co-ordinator)
आवेदन की अंतिम तिथि : इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया : इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होगा।
वेतनमान : नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है।

पोस्ट 1,3 – 40,000 /- रुपये
पोस्ट 2 – 13,500 /- रुपये
पोस्ट 4,5 – 12,000 /- रुपये
पोस्ट 6,10 – 30,000 /- रुपये
पोस्ट 7 – 20,000 /- रुपये
पोस्ट 8 – 17,000 /- रुपये
पोस्ट 9 – 60,000 /- रुपये
पोस्ट 11 – 15,000 /- रुपये
पोस्ट 12 – 35,000 /- रुपये
आवेदन एेसे करें : इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.bihan.gov.in पर विजिट करें। इसके अलावा भर्ती संबंधी जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें

बतादें कि व्याख्ता के लिए नौकरी तलाश रहे युवकों के लिए एक और सुनहरा मौका है। हाल ही में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए लेक्चरर के 1131 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 अगस्त 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
पुलिस मुख्यालय ने नई भर्ती के लिए सभी जिला पुलिस अधीक्षक और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल कमांडरों को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। नई भर्ती का रास्ता खुलते ही मुख्यालय ने सभी जिलों से उपलब्ध बल और रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। राज्य शासन से 5853 पदों के लिए स्वीकृति मिलते ही इसकी कवायद तेज हो गई है। विभागीय अधिकारी इसके सेटअप तय करने के बाद तैयारियों में जुटे हुए है। यह भर्ती आरक्षक से लेकर सूबेदार के पद पर की जाएगी। बताया जाता है कि दिसंबर-2017 तक इसके गठन का करने का लक्ष्य रखा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो