गंगरेल के पानी से अब तक 260 गांवों के 485 तालाब भरे, लोगों को मिली राहत
भीषण गर्मी में लगभग पखवाड़ेभर पूर्व गंगरेल जलाशय से पानी छोड़े जाने के बाद जिलाधीश के निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा जिले में जलाशयों के साथ ही साथ तालाबों को भरे जाने का कार्य लगातार जारी है।
रायपुर
Updated: May 01, 2022 04:30:10 pm
बलौदाबाजार। दूरदर्शी योजना बनाकर कार्य किया जाए तो इसका असर कितना सकारात्मक होता है यह जल संसाधन विभाग द्वारा वर्तमान में जिले में नहरों द्वारा भरे जा रहे तालाबों को देखकर पता चल रहा है। भीषण गर्मी में लगभग पखवाड़ेभर पूर्व गंगरेल जलाशय से पानी छोड़े जाने के बाद जिलाधीश के निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा जिले में जलाशयों के साथ ही साथ तालाबों को भरे जाने का कार्य लगातार जारी है। जिससे भीषण गर्मी में नगरीय इलाकों के साथ ही साथ ग्रामीण इलाकों में एक ओर जहां गिरते हुए भूजल स्तर में सुधार आया है, वहीं ग्रामीण इलाकों में निस्तारी संकट भी बहुत हद तक दूर होने लगा है। जानकारी के अनुसार गंगरेल से छोड़े गए पानी से अब तक कुल 260 ग्रामों के 485 तालाबों को भरा गया है जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।
विदित हो कि भीषण गर्मी में नगरीय इलाकों के साथ ही साथ ग्रामीण इलाकों में तेजी से पानी भाप बनकर उड़ रहा है, जिसके चलते तालाबों का जलस्तर तेजी से कम होता जा रहा था। ग्रामीण इलाकों में आज भी निस्तारी का मुख्य साधन तालाब ही हैं जिनका जल स्तर कम होने से निस्तारी की समस्या के साथ ही साथ मवेशियों के लिए भी पेयजल उपलब्ध कराने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। गंगरेल जलाशय से पानी छोड़े जाने के बाद योजनाबद्ध तरीके से कलेक्टर के निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा तालाबों को भरने का कार्य पूरा किया गया है जिसके बाद अब ग्रामीण इलाकों की पूरी तस्वीर ही बदली हुई नजर आ रही है। ग्रामीण इलाकों में सूख रहे तालाबों को फिर से भरने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। वहीं, भूजल स्तर में भी सुधार नजर आ रहा है।
इन गांवों के तालाबों में पहुंचा पानी
जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगरेल से छोड़े गए पानी से भरे जाने वाले तालाबों में रायपुर जिले के महानदी मेन केनाल से आरंग ब्लॉक के 8 ग्रामों के 23 तालाब, लवन ब्रांच केनाल से आरंग ब्लॉक के 23 ग्रामों के 75 तालाब, बलौदा बाजार ब्रांच केनाल के तिल्दा ब्लॉक के 6 ग्रामों के 9 तालाब, आरंग ब्लॉक के 2 ग्रामों के 2 तालाब समेत 55 ग्रामों के कुल 141 तालाब तथा बलौदा बाजार जिले के लवन ब्रांच केनाल द्वारा भरे जाने वाले तालाबों में बलौद बाजार ब्लॉक के 43 ग्रामों के 75 तालाब तथा पलारी ब्लॉक के 92 ग्रामों के 171 तालाब तथा बलौदा बाजार ब्रांच केनाल से भरे जाने वाले तालाबों में सिमगा ब्लॉक के 5 ग्रामों के 6 तालाब, भाटापारा ब्लॉक के 10 ग्रामों के 13 तालाब, पलारी ब्लॉक के 19 ग्रामों के 31 तालाब तथा बलौदा बाजार ब्लॉक के 36 ग्रामों के 48 तालाब समेत 205 ग्रामों के 344 तालाब इस प्रकार कुल 260 ग्रामों के 485 तालाबों को भरा जा चुका है। गंगरेल से छोड़ा गया पानी फिलहाल चल रहा है, जिससे आगामी दिनों में नहरों के माध्यम से तालाबों तक पर्याप्त पानी पहुंच रहा है। योजनाबद्ध तरीके से तालाबों को भरे जाने से बलौदाबाजार के टेल एरिया डमरू तथा ताराशिंव तक के तालाबों को शुक्रवार तक भरा जा चुका है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।

गंगरेल के पानी से अब तक 260 गांवों के 485 तालाब भरे, लोगों को मिली राहत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
