scriptजिले में नवरात्रि पर्व को लेकर अब तक गाइडलाइन जारी नहीं | Guidelines for Navratri festival in the district have not been release | Patrika News
रायपुर

जिले में नवरात्रि पर्व को लेकर अब तक गाइडलाइन जारी नहीं

देवी मंदिरों में तैयारी जारी, श्रद्धालु ऊहापोह में, 13 को होगी घट स्थापना, 21 को जंवारा विसर्जन

रायपुरApr 10, 2021 / 06:43 pm

dharmendra ghidode

जिले में नवरात्रि पर्व को लेकर अब तक गाइडलाइन जारी नहीं

जिले में नवरात्रि पर्व को लेकर अब तक गाइडलाइन जारी नहीं

राजिम। चैत नवरात्रि पर्व मनाने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह तो है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण फूंक-फूंककर कदम रखना पड़ रहा है। सावधानियां जरूरी है। पिछले वर्ष कोरोना के ही बढ़ते प्रभाव के कारण कई जगह जोत जंवारा कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे। इस बार भी तैयारी पूरी जोर-शोर से की गई है। लेकिन, कोरोना के बढ़ते प्रभाव से विचलित है।
उल्लेखनीय है कि देवी की आराधना पर्व नवरात्रि को हिंदू धर्म में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। साधना व श्रद्धा के साथ इस पर्व पर देवी की आराधना में श्रद्धालुगण तल्लीन रहते हैं। नगर में कई देवी मंदिर हैं, जिनमें प्रसिद्ध महामाया मंदिर में ज्योति कलश की तैयारी चल रही है, लेकिन अब तक शासन की गाइडलाइन नहीं आने के कारण ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। इनके अलावा शीतला मंदिर, चंडी मंदिर, सत्ती मंदिर, कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में स्थित दुर्गा मंदिर, घटोरिया मंदिर के अलावा घरों में भी ज्योति कलश प्रचलित कर जंवारा बोई जाती है। जिले के प्रसिद्ध जतमई घटारानी देवी स्थल, टेंगनही माता, रानी माई, रमई पाठ, गरजई माता, कुलेश्वरी दाई आदि पहाड़ पर्वत में देवी मां विराजमान हैं। जहां ज्योति कलश प्रचलित होंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए कम संख्या में ज्यो जलाई जाएगी। घट स्थापना व ज्योति कलश प्रज्वलित 13 अप्रैल मंगलवार, पंचमी 17 अप्रैल शनिवार, अष्टमी के साथ हवन पूजन 20 अप्रैल मंगलवार व जंवारा विसर्जन 21 अप्रैल बुधवार को संपन्न होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो