नवोदय विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर किया गया प्रदर्शन, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रायपुरPublished: Oct 12, 2022 04:21:41 pm
। ग्राम पांडुका स्थित नवोदय विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को धान उपार्जन केंद्र परिसर में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के नेतृत्व में विद्यार्थियों, पालकों, आमजनों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार छुरा को ज्ञापन सौंपा।


नवोदय विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर किया गया प्रदर्शन, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
पांडुका (छुरा)। ग्राम पांडुका स्थित नवोदय विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को धान उपार्जन केंद्र परिसर में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के नेतृत्व में विद्यार्थियों, पालकों, आमजनों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार छुरा को ज्ञापन सौंपा।
विदित हो कि पांडुका स्थित नवोदय विद्यालय में शिक्षकों व भवन की कमी बताकर कक्षा11वीं के बच्चों को बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में स्थित नवोदय विद्यालय में दाखिल कर दिया गया है। जबकि नारायणपुर जिले के नवोदय विद्यालय में भी स्वयं का भवन नहीं है और किराए के मकान में संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा कक्षा छठवीं में 80 बच्चों को प्रवेश दिया जाना था, लेकिन सिर्फ 40 बच्चों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। जिसमें 40 अन्य बच्चे नवोदय विद्यालय जैसी शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश से वंचित हो रहे हैं। मंगलवार को बरसते पानी में भी आंदोलनकारियों ने छात्र-छात्राओं के हित में आवाज बुलंद की।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि केंद्र सरकार की जनहित की सभी योजनाएं राज्य सरकार की नाकामियों की भेंट चढ़ रही हैं। नवोदय विद्यालय जैसी शिक्षण संस्थाओं का संचालन न कर पाना राज्य सरकार व यहां के प्रशासन की नाकामी है। इसी तरह पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं भी राज्य सरकार के कारण धरातल पर लागू नहीं हो पा रही।
जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि प्रदेश के 9 नए जिलों में एक साथ नवोदय विद्यालय का निर्माण व सेटअप तैयार किया गया, लेकिन सिर्फ गरियाबंद जिले के नवोदय विद्यालय में ही अवस्थाओं का दौर चल रहा है। विधायक भी इस पर कोई सहयोग नहीं कर पा रहे हैं तथा प्रशासन की नाकामी उजागर हो रही है। जिसका खमियाजा यहां के छोटे- छोटे बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। पाण्डुका नवोदय विद्यालय से नारायणपुर स्थानांतरित की गई छात्रा हर्षिता यदु ने नारायणपुर जिले के नवोदय विद्यालय की अव्यवस्थाओं को बताते हुए कहा कि वहां स्कूल के स्वयं का भवन भी नहीं है तथा हमें जमीन पर सोना पड़ता है। भोजन आदि की व्यवस्था भी समुचित नहीं है। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, लेकिन प्रदेश की सरकार व जिला प्रशासन नवोदय विद्यालय जैसी नामचीन शिक्षण संस्थाओं के संचालन में नाकाम साबित हुई है जिससे बच्चे अनावश्यक रूप से नारायणपुर जिले में अव्यवस्थाओं के बीच शिक्षा ग्रहण को मजबूर हो रहे हैं।
इस अवसर पर साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू साहू, सांसद प्रतिनिधि टीकमचंद साहू, छत्रपाल सिन्हा,टीकम सिन्हा, जगत सिन्हा, महामंत्री भाजपा मंडल पांडुका किशन कंडरा, राजिम मंडल महामंत्री चंदन साहू, खोवा लाल साहू, सांसद प्रतिनिधि रिकेश साहू, लाला साहूए,ओमप्रकाश दीवान, शेखर साहू, जनपद सदस्य दीपक साहू, जनपद सदस्य होरीलाल साहू, प्रेमलाल टोडर, क्रिनेश सोनी, ढालू निषाद,नवीन साहू, ललेश साहू, द्वारिका सिन्हा, लोकेश सिन्हा़ आदि उपस्थित रहे।