जेल से छूटने के बाद दोबारा की वारदात पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी मौदहापारा इलाके में 67 लाख की चोरी करने के मामले चार माह की जेल काटने के बाद कुछ दिन पूर्व छूटा था। जेल से छूटने के बाद आरोपी 1 मार्च को अपने साथियों के साथ शराब पिया और फिर मोबाइल दुकान में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फोन को ठिकाने लगाने की तलाश में थे। उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।
ओडिशा में मोबाइल बेचने की थी तैयारी गोपाल अन्य साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मोबाइल बांटकर अंडर ग्राउंड हो गए। गोपाल शातिर चोर है, इसलिए दूसरे राज्यों में भी संपर्क है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ओडिशा में मोबाइल बेचने की तैयारी कर रहा था, इस दौरान मुखबिरों से पुलिस को सूचना मिल गई। मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा और पूछताछ की तो सख्ती करने पर टूट गया और अपने अन्य साथियों का नाम बता दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा और मोबाइल बरामद किया है।
कबीरनगर निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी गोपाल को पकड़ा, तो उसने पूछताछ में दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात करने की बात स्वीकारी है। वारदात में नाबालिग भी शामिल था। आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।