रायपुरPublished: Mar 19, 2023 11:52:01 pm
Manish Singh
- रायपुर सर्किल-1, सर्किल-2 और ग्रामीण इलाके में लाइट रही बंद
- टोलफ्री और जोन कार्यालय में शिकायत के लिए बजता रहा फोन
रायपुर@ तेज हवा और बारिश होने से रविवार की शाम सात बजे से लेकर नौ बजे तक आधे शहर की बिजली व्यवस्था प्रभावित रही। लाइट बंद होने के बाद उपभोक्ता 1912 टोलफ्री नंबर और जोन कार्यालयों में लाइट सुधारने के लिए फोन बजाते रहे। उपभोक्ताओं के फोन आने पर बिजली कंपनी के कर्मचारी समस्या का निवारण करने और लाइट जल्द से जल्द सुधारने का आश्वासन देते रहे। बिजली कंपनी के अधिकारी सिविल लाइन, शंकर नगर इलाके में 10 मिनट के अंदर लाइन शुरू कराने का दावा कर रहे है। जबकि गुढि़यारी, खमतराई, भाठगांव, फाफाडीह, आमानाका, कोटा, गोल बाजार, गोगांव, संतोषी नगर, तेलीबांधा, श्याम नगर, पुरानी बस्ती, जोरा पारा, मोवा, सड्डू, राठौर चौक, समेत कई इलाको में लाइट डेढ़ घंटे से ज्यादा बंद रही।