script10 एकड़ की चना फसल को किया मवेशियों के हवाले | Handed over 10 acres of gram crop to cattle | Patrika News

10 एकड़ की चना फसल को किया मवेशियों के हवाले

locationरायपुरPublished: Mar 28, 2020 05:49:38 pm

Submitted by:

dharmendra ghidode

नवापारा-राजिम. अंचल में बीते दिनों हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के होने के कारण फसलों को बहुत नुकसान हुआ।

10 एकड़ की चना फसल को किया मवेशियों के हवाले

10 एकड़ की चना फसल को किया मवेशियों के हवाले

नवापारा-राजिम. अंचल में बीते दिनों हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के होने के कारण फसलों को बहुत नुकसान हुआ। ग्राम पटेवा के दर्जनों किसानों ने चना फसल बोवाई की गई थी। चना फसल खराब होने से मवेशियों के हवाले कर दिया गया।
पटेवा के किसान मोहन साहू ने बताया कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से सारे फूल झर गए। शेष फसल कीटप्रकोप से खराब हो गई। 90 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई। किसान मोहन साहू ने लगभग 10 एकड़ में शिवनरायण साहू, गोपी साहू, ने 7-7 एकड़, लच्छण निर्मलकर, प्यारेलाल साहू, केशव साहू, चंद्रहास साहू, खेलावन साहू, लिखन साहू, श्याम साहू, व सदाराम साहू ने 2-2 एकड़ में चना के फसल लगाए थे। जिसमें प्रति एकड़ 25 से 30 हजार रुपए तक का नुकसान हुआ है। फसल बर्बाद होने के कारण चना की कटाई की लागत राशि भी मजदूरों के लिए नहीं मिल पाती, जिसके चलते चना के सभी फसलों को जानवर के हवाले कर दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो