बड़े सटोरियों पर कार्रवाई नहीं होने से बलौदाबाजार जिले में नहीं रुक रहा आईपीएल सट्टा
२६ मार्च से आईपीएल चालू होने के साथ ही साथ जिले में फिर से क्रिकेट सट्टा खेलने तथा खिलाने वाले सक्रिय हो गए हैं। पूरे प्रदेश में बलौदा बाजार-भाटापारा जिला क्रिकेट सट्टा के नाम पर लगातार काफी कुख्यात हो चुका है।
रायपुर
Published: April 26, 2022 05:19:18 pm
बलौदाबाजार। आईपीएल चालू होते ही जिले में आगे-आगे क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले और पीछे-पीछे पुलिस वाली स्थिति नजर आ रही है। आईपीएल प्रारंभ होते ही जिले में सट्टेबाजों की चांदी हो गई है। आईपीएल २६ मार्च से प्रारंभ हो गया है तथा इस दौरान जिले में क्रिकेट सट्टा को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है, परंतु बड़े सटोरियों पर कार्रवाई नहीं होने से जिले में क्रिकेट सट्टा तेजी से चल रहा है। जिले में आईपीएल के प्रत्येक मैच में लग रहे लाखों रुपयों के दांव इशारा कर रहे हैं कि आगे होने वाले मैचों में सट्टा और ज्यादा लगेग, जिसे पूरी तरह से रोक पाना पुलिस विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी।
विदित हो कि २६ मार्च से आईपीएल चालू होने के साथ ही साथ जिले में फिर से क्रिकेट सट्टा खेलने तथा खिलाने वाले सक्रिय हो गए हैं। पूरे प्रदेश में बलौदा बाजार-भाटापारा जिला क्रिकेट सट्टा के नाम पर लगातार काफी कुख्यात हो चुका है। बलौदाबाजार नगर में ही कई युवाओं के तार रायपुर, बिलासपुर तथा नागपुर के क्रिकेट सट्टा की कटिंग करने वालों से जुड़े हुए हैं तथा मोबाइल के माध्यम से यह सारा खेल खेला जा रहा है। आईपीएल प्रारंभ होने के सप्ताहभर पूर्व ही नियमित क्रिकेट सट्टा खेलने वालों के नंबरों को कन्फर्म कर लिया गया है, जिसके चलते बगैर किसी परेशानी के सारा खेल संचालित किया जा रहा है। नगर में ही रिसदा रोड के एक पुराने सटोरिया समेत नगर के अन्य सटोरिए भी आईपीएल के दौरान सट्टा-पट्टी को छोडक़र क्रिकेट सट्टा खिलाने में व्यस्त हो गए हैं। सारा काम मोबाइल के जरिए होने तथा पुलिस का ध्यान भाटापारा तथा अन्य स्थानों पर होने की वजह से बलौदाबाजार में क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है, जिससे सटोरियों की चांदी हो गई है। आईपीएल के आधा समाप्त होने तक बड़ी टीमों की हार तथा कई मैचों के करीबी परिणामों को देखते हुए इन मैचों ने सटोरियों समेत क्रिकेट सट्टा खेलने वालों की चांदी कर दी है। आईपीएल के पहले मुंबई इंडियंस तथा चेन्नई सुपर किंग्स खेलने वालों के साथ ही साथ सटोरियों की भी फेवरेट थी, परंतु अंक तालिका में दोनों ही टीमों के सबसे नीचे आते ही पूरा नक्शा बदल गया है। जिसके चलते क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों की चांदी हो गई है तथा वर्तमान में गुजरात टाइटंस तथा राजस्थान रॉयल्स सटोरियों की फेवरेट हो गई है। सूत्रों के अनुसार इस वर्ष आईपीएल २६ मार्च से २९ मई तक चलेगा। आईपीएल के शुरुआती माह के मैचों में ही जिले में करोड़ों रुपयों के दांव लग चुके हैं।
मोबाइल से ही हो रहा है पूरा खेल
आईपीएल में लगाए जाने वाले दांव में मोबाइल से ही सारे काम होने से सटोरियों की चांदी हो गई है। जानकारी के अनुसार यदि किसी नए व्यक्ति को क्रिकेट सट्टा में दांव लगाना है तो पहले उसे पूर्व से ही नियमित क्रिकेट सट्टा खेलने वाले की सिफारिश होनी चाहिए, उसके बाद ही उसके नंबर को सेव रखा जाता है, जिसके बाद नए खिलाड़ी भी दांव लगा सकता है। बड़े से बड़ा दांव केवल एक फोन पर लगाया जाता है, परंतु कॉल रेकॉर्ड करने, टेप करने आदि की शंका पर खाईवालों द्वारा किसी भी नए नंबर को रिसीव ही नहीं किया जाता है।
पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहा सट्टा
आईपीएल के दौरान पुलिस विभाग द्वारा जिले में क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष आईपीएल प्रारंभ होने के बाद से पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल ५ प्रकरणों में १२ आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कुल ३ लाख ११५०० रुपए नकद, लाखों रुपयों की पट्टी तथा मोबाइल जब्त किए हैं, परंतु पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी जिले में ना तो क्रिकेट सट्टा रुक रहा है और ना ही सटोरियों के हौसले पस्त हो रहे हैं।

बड़े सटोरियों पर कार्रवाई नहीं होने से बलौदाबाजार जिले में नहीं रुक रहा आईपीएल सट्टा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
