छात्र ने जन्मदिन पर पौधे रोप कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
एक स्वस्थ पेड़ हर दिन लगभग 230 लीटर ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे सात लोगों को प्राणवायु मिल पाती है। किसी भी स्थान पर 50 मीटर की दूरी पर एक पेड़ जरूर होना चाहिए। इससे वहां के रहवासियों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध हवा मिलती है और लोग स्वस्थ रहते हैं।
रायपुर
Published: July 08, 2022 04:40:41 pm
राजिम। शहर से लगा गांव चौबेबांधा के 10 वर्षीय छात्र खिलेंद्र सोनकर ने अपने जन्मदिन पर स्वत: पौधे रोपकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है। गुरुवार सुबह 6 बजे अपने छोटे भाई नमन सोनकर के साथ एक बड़ा सा पौधा लेकर निकल गए और अपने ही बाड़ी में उसे रोपा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। पेड़ शुद्ध हवा के साथ ही जीवन को सुखमय बनाता है। मनुष्य हमेशा से कोई भी काम अपने फायदे के लिए ही किया है तो फिर पेड़ लगाकर हमें सुखीपूर्वक जीवन व्यतीत करने में कोताही किसलिए है।
उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ पेड़ हर दिन लगभग 230 लीटर ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे सात लोगों को प्राणवायु मिल पाती है। किसी भी स्थान पर 50 मीटर की दूरी पर एक पेड़ जरूर होना चाहिए। इससे वहां के रहवासियों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध हवा मिलती है और लोग स्वस्थ रहते हैं।
उन्होंने बताया कि वह शहर के मल्टीमूव इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा चौथी के छात्र हंै। पिछले दो वर्षों में कबाड़ से जुगाड़ के रूप में कागज के टुकड़े या फिर अन्य सामग्री को लेकर तरह-तरह के खिलौने मोटर इत्यादि बनाए थे। उन्होंने रोबोट, हेलीकॉप्टर, कूलर, पोकलैंड, ट्रक जैसे कई खिलौने तैयार किए और इन्हें चलाकर परिजनों को दिखाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।
----------
स्कूलों में अब प्रार्थना की शुरुआत राजकीय गीत से होगी
समाचार पत्रों के हेडलाइन पढ़े जाएंगे, प्रेरक कहानी सुनाई जाएगी
कोपरा. प्रदेश के स्कूलों में अब प्रार्थना सभा की शुरुआत राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार’ से होगी। प्रार्थना सभा की अगुवाई मासिक आकलन में सर्वाधिक अंक पाने वाले पांच विद्यार्थी करेंगे। इसी आधार पर प्रत्येक माह बच्चों का चयन किया जाएगा। वहींं, स्कूली बच्चों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के सामान्य ज्ञान के लिए रोजाना समाचार पत्रों के हेडलाइन भी पढ़े जाएंगे। इसके अलावा प्रार्थना सभा में बच्चों को शपथ दिलाने के साथ प्रेरणा गीत व नैतिक व प्रेरक कहानी सुनाई जाएगी।
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रार्थना सभा के संबंध में नए गाइडलाइन जारी की है। नए निर्देशों के मुताबिक प्रार्थना सभा में शाला नायक, विद्यार्थियों को देश और प्रदेश की एकता, समृद्धि के लिए शपथ दिलाएगा। इस दौरान ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ जैसा एक प्रेरणा गीत गाया जाएगा। इसके पूर्व प्रार्थना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत ‘अरपा पैरी के धार’ से शुरुआत होगी।

छात्र ने जन्मदिन पर पौधे रोप कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
