रायपुर

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रविवार को रखेंगी निर्जला व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

सुहागिनें पति की लंबी उम्र की कामना करेंगी तो युवतियां अच्छे पति के लिए व्रत करेंगी। इस व्रत के महत्व को देखते हुए लोग उसकी तैयारियों में जुट जाते हैं।

रायपुरAug 30, 2019 / 09:32 am

Akanksha Agrawal

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रविवार को रखेंगी निर्जला व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

रायपुर. भाद्रपद शुक्लपक्ष की तृतिया तिथि रविवार को है, जिसे हरितालिका व्रत कहा जाता है। इस तिथि पर सुहागवती महिलाएं और युवतियां निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव-पार्वती का पूजन करेंगी। सुहागिनें पति की लंबी उम्र की कामना करेंगी तो युवतियां अच्छे पति के लिए व्रत करेंगी। इस व्रत के महत्व को देखते हुए लोग उसकी तैयारियों में जुट जाते हैं।

इसमें महिलाएं तीजा अपने मायके में मनाती हैं। हरितालिका व्रत के लिए शनिवार को करू भात खाएंगी। इसके दूसरे दिन 24 घंटे का निर्जला व्रत करेंगी। सोलह श्रृंगार में भगवान शिव का पूजन कर कथा सुनेंगी। शनिवार देर शाम तक महिलाएं एक-दूसरे के घर जाकर करू भात की रस्म निभाएंगी।

तीज का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
[typography_font:14pt;” >इस बार यह व्रत योग 1 सितंबर रविवार को शुभ मुहूर्त प्रदोषकाल पूजा मुहूर्त शाम 5.50 से 20.09 तक है। यह व्रत भाद्रप्रद मास के शुक्ल पक्ष की तृतिया को हस्त नक्षत्र के दिन होता है। इस दिन कुंआरी और सुहागवती स्त्रियां गौरी-शंकर की पूजा करती हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें

Home / Raipur / पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रविवार को रखेंगी निर्जला व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.