रायपुर

हर्षित लैंडमार्क आवासीय प्रोजेक्ट अब बचे सिर्फ सीमित फ्लैट

राजधानी के टाटीबंध इलाके में आवासीय प्रोजेक्ट हर्षित लैंडमार्क की बुकिंग लगातार बढ़ती जा रही है

रायपुरSep 20, 2018 / 11:35 am

Deepak Sahu

हर्षित लैंडमार्क आवासीय प्रोजेक्ट अब बचे सिर्फ सीमित फ्लैट

रायपुर. राजधानी के टाटीबंध इलाके में स्थित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) के करीब स्थित आवासीय प्रोजेक्ट हर्षित लैंडमार्क की बुकिंग लगातार बढ़ती जा रही है। यहां अब सीमित संख्या में फ्लैट बचे हुए हैं।
READ MORE : मंत्रालय में हड़ताल से सरकार नाराज, 6 कर्मचारी-अधिकारी को किया निलंबित

सिंघानियां लैंडमार्क प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन सुबोध सिंघानियां ने बताया की शहर के सबसे हॉट स्पॉट पर बजट के भीतर लक्जरी प्रोजेक्ट की पेशकश सिंघानिया ग्रुप ने की है। यही वजह है की लांचिंग से लेकर आज तक बुकिंग में लगातार बढ़ोतरी हुई। हीरापुर चौक, रिंग रोड नं २ पर प्रोजेक्ट का लोकेशन भी काफी शानदार है।
READ MORE : नगर निगम मुख्यालय में एमआईसी की बैठक महापौर प्रमोद दुबे ,निगम कमिश्नर रजत बंसल बैठक में हुए शामिल

हर्षित लैंडमार्क एक बहुमंजिला आवासीय प्रोजेक्ट है जिसमें सभी आवासीय सुविधाएं हैं। हॉस्पिटल, स्कूल, बाजार सभी सुविधाएं इस प्रोजेक्ट के समीप हैं। १० माला बहुमंजिला इमारत, भूकंपरोधक स्ट्रकचर, ७० प्रतिशत ओपन स्पेस, सुरक्षित कैंपस, फायर फाइटिंग सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पॉवर बेकअप सुविधा, सुसज्जित सुविधायुक्त गार्डन, पार्र्किंग, क्लब हाउस की अत्याधुनिक सुविधा यहां उपलब्ध है।
READ MORE : रायपुर से झारसुगुड़ा की नई हवाई उड़ान 22 से, मिलेगा नया शेड्यूल, जुड़ेंगे कई और शहर

विशेष बात यह भी है कि यहां पानी, बिजली, पार्किंग या क्लब हाउस के लिए अलग से कोई राशि नही ली जा रही है। १ से ३ बीएचके फ्लैट बुकिंग पर क्रमश: ६,८ से १० हजार तक मासिक किराया सिंघानिया बिल्डकॉन की ओर से दिया जाएगा। १००, २०० व ३०० ग्राम के चांदी के सिक्के भी क्रमश: प्रदान किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत २.६७ लाख की छुट ग्राहकों के लिए अतिरिक्त लाभ है। बेस्ट लोकेशन का क्रिसिल की ६ स्टार सिटी स्पेसिफिक रेटिंग व रेरा मेंं पंजीकृत प्रोजेक्ट होने से लोगों में विश्वास और भी मजबूत हो गया है। हॉस्पिटल, स्कूल, बाजार सभी सुविधाएं इस प्रोजेक्ट के समीप हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.