scriptHath se Hath jodo yatra: कांग्रेस की पदयात्रा ने तीन दिन में किया 9 हज़ार किमी का सफर, घर-घर पंहुचा रहें राहुल की चिट्ठी | Hath se Hath jodo yatra in chhattisgarh Rahul's letter reach house | Patrika News

Hath se Hath jodo yatra: कांग्रेस की पदयात्रा ने तीन दिन में किया 9 हज़ार किमी का सफर, घर-घर पंहुचा रहें राहुल की चिट्ठी

locationरायपुरPublished: Jan 29, 2023 04:12:11 pm

Submitted by:

CG Desk

Hath se Hath jodo yatra: मरकाम बोले- हाथ मिलाकर लोग केंद्र सरकार की तानाशाही से उत्पन्न पीड़ा बता रहे…

Hath se Hath jodo yatra

Hath se Hath jodo yatra

Hath se Hath jodo yatra: प्रदेशभर के बूथों में शुरू हुई कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा ने शनिवार को तीसरे दिन लगभग 9000 किलोमीटर के सफर को तय किया। इस दौरान लोग कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं से हाथ मिला कर मोदी सरकार की नाकामी वादाखिलाफी और तानाशाही रवैया के चलते उत्पन्न हुई रोजगार संकट बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल की लूट खाद्य सामग्रियों में लगाई गई जीएसटी के साथ अन्य समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं। रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में यात्रा हुई।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, मोदी सरकार बनने के बाद देश का हर वर्ग पीड़ित है। अच्छे दिन का सपने दिखाकर जो लोगों के आवश्यक वस्तुओं पर ट्रैक्स लगाकर वसूली की जा रही है। इससे लोगों के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है। रसोई गैस के महंगे दाम पेट्रोल डीजल पर लूट, रोजगार की गंभीर संकट से जनता हताश और परेशान है। किसान भी मोदी सरकार के वादा को याद कर दुखी मन से कह रहे हैं कि किसानों की जो आय बढ़ाने का वादा किया गया था वह आये तो बढा नहीं बल्कि किसानों का खर्चा चार गुना बढ़ गया हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो