अभय गणोरकर ने वॉलीबाल के नेशनल रेफरी, अंतराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी दुबई, पिस्टल शूटर गोल्ड मेडलिस्ट, पोलवाल्ट स्टेट गोल्ड मेडल चैंपियन, नेशनल चैंपियनशिप वॉलीबॉल, मास्टर गेम देहरादून सिल्वर मेडल, ऊंची कूद में सीनियर नेशनल, आर्चरी गोल्डमेडल जैसे कई पुरस्कारों से जि़ले का नाम रोशन किया है।
पुलिस विभाग की सालाना जलसे में पहुंचे मुख्यमंत्री ने अभय गणोरकर के गाने सुनकर अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए उनकी जमकर तारीफ़ की थी।
पदोन्नति पर गरियाबंद के सभी खिलाडिय़ों ने अभय को बधाई दी है। बधाई देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष गफ़्फ़़ु मेमन, वालीबाल कोच सूरज महाडिक, जीडी उपासने, विजय कश्यप, गिरीश शर्मा, नंदू फूलझेले, अमित ठक्कर, आशीष ठक्कर, दीपक सरवैय्या, रिंकु मोहरे व विकास रोहरा, प्रकाश सरवैय्या, छगन यादव, प्रीत सोनी, रमन साहू आदि शामिल हैं।