script

स्वास्थ्य विभाग की अपील, अस्पताल पहुंचने मे देर न करें मरीज

locationरायपुरPublished: Nov 25, 2020 11:46:31 pm

Submitted by:

bhemendra yadav

राज्य में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह लोगों की लापरवाही सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग बार-बार अपील कर रहा है कि लोग जांच कराने और अस्पताल पहुंचने में देरी न करें जिससे राज्य में मृत्यु दर कम की जा सके।

corona_1_1.jpg
रायपुर . राज्य में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह लोगों की लापरवाही सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग बार-बार अपील कर रहा है कि लोग जांच कराने और अस्पताल पहुंचने में देरी न करें जिससे राज्य में मृत्यु दर कम की जा सके।
जशपुर जिले के 60 वर्ष के पुरूष को 1 नवंबर से कफ और कमजोरी के लक्षण दिख रहे थे। सात नवंबर को उनका रायगढ़ में एंटीजेन टेस्ट कराया गया । टेस्ट में निगेटिव आने पर उन्हे अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा गया लेकिन वो नही माने और वापस जशपुर चले गए ।
रात को तबीयत बिगड़ने पर अंबिकापुर शासकीय अस्पताल में ले गए लेकिन भर्ती नही हुए। 8 नवंबर को फिर रायगढ़ अस्पताल ले जाने के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। डेथ आडिट में यह बात सामने आई कि यह मरीज की लापरवाही के कारण हुआ । यदि चिकित्सक की सलाह पर वे भर्ती हो जाते तो उनकी जान बच सकती थी।

ट्रेंडिंग वीडियो