scriptHealth News: प्रेगनेंसी में सर्दी-जुकाम होने पर इन आसान घरेलू इलाज के इस्तेमाल से पाएं राहत | Health News: Easy home remedies for cold and cough during pregnancy | Patrika News

Health News: प्रेगनेंसी में सर्दी-जुकाम होने पर इन आसान घरेलू इलाज के इस्तेमाल से पाएं राहत

locationरायपुरPublished: Nov 28, 2021 06:18:25 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Health News: गर्भावस्था में इम्युनिटी कम होने से संक्रमण की आशंका ज्यादा होती है। इन दिनों में सर्दी-जुकाम होना आम बात है। इनसे ग्रसित होने पर कई ऐसे घरेलू उपाय भी हैं, जो महिलाएं आजमा सकती हैं।

pregnancy pregnant news

गर्भवती महिलाओं को कब और क्यों लगवाना चाहिए टीका, जानिए महिला डॉक्टरों की राय

रायपुर. Health News: गर्भावस्था में इम्युनिटी कम होने से संक्रमण की आशंका ज्यादा होती है। इन दिनों में सर्दी-जुकाम होना आम बात है। गर्भवती को जुकाम या फ्लू होने पर डॉक्टर से सलाह लिए बिना दवा नहीं लेनी चाहिए। हालांकि इनसे ग्रसित होने पर कई ऐसे घरेलू उपाय भी हैं, जो महिलाएं आजमा सकती हैं।
स्टीम: यदि सर्दी-जुकाम तेज है तो इस समय स्टीम ले सकती है। इससे राहत मिलेगी। सामान्य पानी की भाप ले सकती है। दिन में दो बार भाप लेने से थोड़ा आराम मिलेगा।

अणु तेल: नाक में अणु तेल लगाएं। इससे बंद नाक खुल जाती है और आराम मिलता है। नाक की एलर्जी में अक्सर इस तेल का उपयोग किया जाता है।
सुबह की गुनगुनी धूप: गर्भवती महिलाओं के लिए सर्दियों में सुबह की गुनगुनी धूप भी जरूरी होती है। इस समय यदि सर्दी-जुकाम है तो सिर, पैर और हाथ खुले रखें, ताकि धूप सीधी पढ़ सकें। इससे विटामिन डी की आपूर्ति भी होगी।
नमक-हल्दी के गरारे: गर्म पानी सामान्यतः सर्दी-जुकाम में आराम पहुंचाता है। गर्भावस्था में यदि महिलाएं इसका प्रयोग करें तो उन्हें सुकून मिलेगा। इसके अलावा नमक और हल्दी के गरारे करेंगी तो राहत मिलेगी।

दही सॉफ्ट ड्रिंक्स न लें: मौसम बदलने वाली ऋतु में कोल्ड ड्रिंक, दही और ठंडी चीजें न लें। इनसे सर्दी जुकाम की आशंका बढ़ती है।

यह भी करें
– सीने पर सरसों के तेल में सेंधा नमक मिलाकर लगाएं।
– तुलसी व अदरक को शहद के साथ लें।
– सीतोपलाधि चूर्ण शहद के साथ 2 ग्राम लें।
– एलादि वटी चूसने के लिए लें। ध्यान रहे इस तरह की दवाओं का उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह से करना ही सही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो