script

हर्ड इम्युनिटी 10 जिलों में जानने सीरो सर्वे

locationरायपुरPublished: Sep 10, 2020 12:53:32 am

Submitted by:

ramendra singh

रायपुर में 24 घंटे में 1050 संक्रमित मिले, प्रदेश में 2745 मरीज
छत्तीसगढ़ में अब तक
कुल संक्रमित-52932
एक्टिव-28041डिस्चार्ज-24414
मौत-477

हर्ड इम्युनिटी 10 जिलों में जानने सीरो सर्वे

हर्ड इम्युनिटी 10 जिलों में जानने सीरो सर्वे

रायपुर. छत्तीसगढ़ के लोगों में कोविड-19 के लिए हर्ड इम्युनिटी अभी आई है कि नहीं, यह जानने के लिए अब इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के नेतृत्व में ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीरो सर्वेलेंस कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर सहित 10 जिलों मे 16 सितंबर से यह सर्वे शुरू होगा। रायपुर में 16 सितंबर से 18 सितंबर तक जिले के 2 ब्लाक रायपुर और तिल्दा क्षेत्र से रेंडमली लोगों के खून के सैंपल लिए जाएंगे। हर जिले से 500 सैंपल लिए जाएंगे, जिसमें हाई रिस्क ग्रुप जैसे कम प्रतिरोधक क्षमता वाले टीबी और एचआईवी पीडि़त व्यक्ति, कंटेनमेंट जोन, स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी, पुलिस, सुरक्षा बल, पत्रकार,ग्रामीण, जनजाति, औद्योगिक कर्मी, वाहन चालक, बैंक एवं डाक कर्मी, उड्डयन कर्मी, जेल में बंद कैदी, वृद्धाश्रम ,अनाथाश्रम, दुकानें, छात्रावाास से कुल 260 सैंपल लिए जाएंगे। जिले के चयनित 6 क्लस्टर से 240 सैंपल लेंगे। इन सैंपल में एन्टीबॉडी इम्युनोग्लोबुलि-जी और एम की जांच की जाएगाी। सीरो सर्वे प्रति 10 लाख जनसंख्या में कोविड 19 से संक्रमित मरीजों के आधार पर किया जा रहा है।

इन जिलों में होगा सर्वे

बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, जशपुर, जांजगीर चांपा , बलरामपुर, बलौदाबाजार, राजनांदगांव एवं दुर्ग जिले शामिल हैं। शेष 9 जिलों में 20 सितंबर से सैंपल लिए जाएंगे।

पहली बार 1146 स्वस्थ, 13 लोगों की मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार हो रहे इजाफा ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को रायपुर में 1050 समेत प्रदेश में 2745 नए मरीज मिले हैं, जबकि 13 की मौत हुई है। प्रदेश में पहली बार 1146 संक्रमित ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों व कोविड-19 सेंटरों से डिस्चार्ज हुए हैं। इसमें होम आइसोलेशन में रहने वाले 476 भी शामिल हैं। रायपुर के 366 डिस्चार्ज हुए हैं। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 52932 पहुंच गया है। इसमें 28041 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में अब तक 477 मौत हो चुकी है। बुधवार को रायपुर संभाग में 8, दुर्ग संभाग में 2, बिलासपुर संभाग में 2 तथा सरगुजा संभाग में एक मौत हुई है। रायपुर के बाद दुर्ग से 308, राजनांदगांव से 281, बिलासपुर से 225, जांजगीर-चांपा से 69, रायगढ़ से 66, बलौदाबाजार से 64, नारायणपुर से 59, कबीरधाम से 56, कोरिया से 50, बस्तर से 50 समेत 27 जिलों से नए मरीज मिले हैं। बीजापुर से कोई कोरोना पॉजिटिव नही आया है। प्रदेश में 24 घंटे में आरटी-पीसीआर, रैपिड एंटीजन किट और ट्रू-नॉट से कुल 19101 सैंपल टेस्ट हुए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो