scriptआने वाले दिनों के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग की भविष्यवाणी | Heavy rain expected at some parts of Chhattisgarh in coming days | Patrika News

आने वाले दिनों के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग की भविष्यवाणी

locationरायपुरPublished: Aug 26, 2020 11:40:39 am

Submitted by:

Ashish Gupta

प्रदेश (Chhattisgarh Weather Update) में मानसून सक्रिय है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। बुधवार को एक बार फिर राजधानी में बारिश शुरू हुई। सुबह से रूक रूक कर बारिश हो रही है। अब तक छत्तीसगढ़ में सामान्य से 8 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है।

weather_news.jpg

IMD weather: jabalpur heavy rain forecast report in hindi

रायुपर. प्रदेश (Chhattisgarh Weather Update) में मानसून सक्रिय है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। बुधवार को एक बार फिर राजधानी में बारिश शुरू हुई। सुबह से रूक रूक कर बारिश हो रही है। अब तक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather News) में सामान्य से 8 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। 25 अगस्त तक 875 मिमी बारिश होनी चाहिए, जबकि 941.5 मिमी बारिश हो चुकी है। बीजापुर जिले में सामान्य से 92 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं, रायपुर में सामान्य से 12 फीसदी कम बारिश हुई है। प्रदेश में सबसे कम सरगुजा जिले में 34 फीसदी कम बारिश हुई।
मौसम विभाग (IMD Forecast) के अनुसार फिलहाल मानसून सक्रिय है। इसलिए अब भी बारिश की उम्मीद है। आने वाले दिनों के कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसलिए जिन जिलों में कम बारिश हुई, वहां सामान्य स्तर तक आने की संभावना है।

इन जिलों में इतनी बारिश सामान्य से कम / अधिक
जिले का नाम – अब तक हुई बारिश- कितनी होनी चाहिए
बालोद – 766 – 773.4 – (-1)
बलौदा बाजार – 778.4 – 730.0 – (+7)
बलारामपुर – 783.6 – 870.2 – (-10)
बस्तर – 1013.9- 895.7 – (13)
बेमेतरा – 761.9- 772.1 – (-1)
बीजापुर – 1982.1- 1032.5 – (+92)
बिलासपुर – 928.5- 844.8- – (+10)
दंतेवाड़ा – 1270.8- 993.5- (+28)
धमतरी – 799.7- 790.6- (+1)
दुर्ग – 705.7- 755.5- (-7)
गरियाबंद – 785.5- 819.6- (-4)
जांजगीर – 771.6- 899.5- (-14)
जशपुर – 985.1- 1066.5- (-8)
कबीरधाम – 670.3- 634.5 – (+6)
कांकेर – 810 – 1011.6- (-20)
कोंडागांव – 1233.7- 886.2- (+39)
कोरबा – 1055.2- 1029.5- (+2)
कोरिया – 906.2- 876.9 – (+3)
महासमुंद – 955.8- 795.9- (+20)
मुंगेली – 688.3- 740.3- (-7)
नारायणपुर – 1123.6-924.8- (+21)
रायगढ़ – 800- 916.4- (-13)
रायपुर – 693.2- 791.3- (-12)
राजनांदगांव – 686.3- 741.5- (-7)
सुकुमा – 1173.4- 847.6- (38)

सूरजपुर – 1096- 851.7- (+29)
सरगुजा – 619.2- 939.3- (-34)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो