scriptछत्तीसगढ़ में चक्रवात के असर से रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में भारी बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम | Heavy rain alert in many districts including Raipur due to cyclone | Patrika News

छत्तीसगढ़ में चक्रवात के असर से रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में भारी बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

locationरायपुरPublished: Jun 04, 2021 10:57:56 am

Submitted by:

Ashish Gupta

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में एक-दो जगहों पर अंधड़ चलने के साथ वज्रपात होने की संभावना है। राजधानी रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहेगा। शाम या रात में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

weather_rainfall_alert.png

छत्तीसगढ़ में चक्रवात के असर से रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में भारी बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

रायपुर. दक्षिण पश्चिम मानसून (South West Monsoon) अपने निर्धारित तिथि से दो दिन देरी से केरल पहुंचा। इधर, प्रदेश में रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में अंधड़ के साथ तेज बारिश (Heavy Rainfall) हुई। रायपुर में करीब डेढ़ घंटे तक बारिश हुई। दुर्ग में भी कई इलाकों में पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। राजधानी में बारिश के साथ हवा तेज हवा भी चलती रही।
माना एयरपोर्ट में मौसम विभाग ने हवा की अधिकतम गति 62 नॉट यानी लगभग 115 किमी प्रति घंटा दर्ज किया गया। यह स्क्वाल कहलाता है, जो 3 मिनट या उससे अधिक समय तक रहता है। राजधानी रायपुर में भी हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली है।

अचानक मौसम बदलने और तेज बारिश होने से बाजारों में खरीदारी करने गए लोग वहीं फंस गए। कुछ देर तक बारिश रुकने का इंतजार करते दिखे। जो लोग रास्ते पर थे वे पेड़ और ओवर ब्रिज के नीचे खड़े होकर बारिश थमने का इंतजार करने लगे। हालांकि बारिश शाम सात के बाद थम गई। फिर भी हल्की बूंदाबांदी होती रहीे।

यह भी पढ़ें: रेलवे ने यात्रियों की कमी के कारण रद्द की 8 पैसेंजर और मेमू स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

कई जगहों दो घंटे तक रही बिजली गुल
अंधड़ चलने और गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने से शहर के अधिकांश इलाकों की बिजली गुल हो गई। किसी इलाके में कुछ देर के लिए आने के बाद फिर से गुल हो गई, तो कुछ इलाकों में डेढ़ से दो घंटे तक बिजली गुल रही है। इससे से वर्क फ्रॉम होम करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

13 जून को प्रदेश में दस्तक देगा मानूसन
मौसम विभाग के अनुसार केरल में मानसून (Monsoon) पहुंचने के बाद अब प्रदेश में 13 जून के आसपास मानसून पहुंच सकता है। इसके बाद करीब सप्ताहभर में यानी 20 जून के आसपास राजधानी पहुंचने की संभावना है। वैसे मानसून के प्रदेश में पहुंचने का औसत समय सात आठ जून है। लेकिन इस बार विलंब होने के कारण चार-पांच दिन बाद ही प्रदेश में पहुंचेगा।

इसलिए हुई बारिश
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर 1.5 किमी तक स्थित है । एक द्रोणिका तेलंगाना से तमिलनाडु तक 1.5 किमी ऊंचाई तक स्थित है। प्रदेश में अरब सागर से काफी मात्रा में नमी आ रही है तथा दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी आने की संभावना है। इसके युक्ति से प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: काउंटर से रिजर्वेशन वेटिंग टिकट कैंसिल करवाने जा रहे हैं तो पढ़ लें ये जरूरी खबर

बैनर-पोस्टर भी फटे
राजधानी में अंधड़ चलने से कुछ जगहों पर लगी होर्डिंग के बैनर-पोस्टर भी फट गए। कुछ जगहों पर हल्का जलभराव हुआ है। हालांकि बारिश थमते ही पानी बह गया। कुछ जगहों पर पेड़ों की टहनियां भी टूटने की खबर है।

आज ऐसा रहेगा मौसम
प्रदेश में एक-दो जगहों पर अंधड़ चलने के साथ वज्रपात होने की संभावना है। राजधानी रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहेगा। शाम या रात में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

यहां-यहां हुई बारिश
दरभा, दुर्गकोंदल, माकड़ी में 50- 50 मिमी, जगदलपुर में 19.6 मिमी, पेंड्रारोड में 6 मिमी, नारायणपुर, मानपुर, कटघोरा, जशपुर नगर में 30-30 मिमी, पौड़ी, उपरोरा और कोटा में 10-10 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि अन्य जगहों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो