Raipur helicopter crash update: राजधानी रायपुर के विवेकानंद हवाई अड्डे पर बीती रात हुए दर्दनाक हेलकॉप्टर क्रैश मामले के बाद पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में आ गया है। रायपुर रेंज आईजी ओपी पाल ने बताया कि सुबह से ही दोनों सीनियर पायलट के पार्थिव शरीर पीएम के मेकाहारा मर्चुरी भेजे जा चुके हैं।
रायपुर
Published: May 13, 2022 11:41:58 am
रायपुर: लेकिन एयरक्राफ्ट क्रेश का मामला है जिसके चलते DGCA के अधिकारियों की मौजूदगी में पीएम कराने का नियम है जिसके चलते अधिकारियों के रायपुर पहुंचने के बाद ही पीएम की प्रक्रिया शुरू होगी। साथ ही कैप्टन AP श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर दिल्ली रवाना किया जाएगा और कैप्टन गोपाल पांडा का पार्थिव शरीर संबलपुर ले जाने की भी व्यवस्था की है यदि परिवार यहां अंतिम संस्कार करना चाहता है उसकी भी व्यवस्था कर दी गयी है।
राजधानी रायपुर के विवेकानंद हवाई अड्डे पर बीती रात हुए दर्दनाक हेलकॉप्टर क्रैश मामले के बाद पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में आ गया है। रायपुर रेंज आईजी ओपी पाल ने बताया कि सुबह से ही दोनों सीनियर पायलट के पार्थिव शरीर पीएम के मेकाहारा मर्चुरी भेजे जा चुके हैं।
नाइट फ्लाइंग ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार कैश होने वाला हेलीकॉप्टर अगस्ता 109 था और यह 2006 का मॉडल था। बताया जा रहा है कि हिमालयन पुत्र एविएशन कंपनी के पायलट ट्रेनिंग देने के लिए आए थे और देर रात नाइट फ्लाइंग ट्रेनिंग की जा रही थी। बताया गया कि कैप्टन जयसवाल फ्लाइंग करके लौट चुके थे और इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। शुरुआती संकेतों से पता चलता है कि दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी थी। हेलीकॉप्टर क्रैश पर राज्य सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान आया है। राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर है जो आज रात 9:10 मिनट में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ है। इसमें सवार दो पायलेट की मौत हुई है। हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था इसके बाद अचानक क्रैश हुआ है। प्रारंभिक रूप से हादसे के पीछे तकनीकी खराबी बताई गई है। हादसे का सटीक कारण पता लगाने के लिए डीजीसीए और राज्य सरकार के आदेश पर विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक पायलट के परिवारों को तत्काल राहत मुहैया कराने का आदेश दिया गया है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें