scriptप्रदेश के इस महाविद्यालय में पढ़ना और पढ़ाना है तो हर हाल में पहनना होगा हेलमेट | helmet is now compulsory for everyone in phoolchand degree college | Patrika News

प्रदेश के इस महाविद्यालय में पढ़ना और पढ़ाना है तो हर हाल में पहनना होगा हेलमेट

locationरायपुरPublished: Dec 12, 2019 08:31:55 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

वहीं विगत दिनों महाविद्यालय के दो होनहार छात्रों की बाइक दुर्घटना में मौत होने के कारण महाविद्यालय परिवार अत्यंत शोक ग्रस्त है, इस दुर्घटना से महाविद्यालय ने समस्त विद्यार्थियों, स्टॉफ के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट अनिवार्य किया है।

rajim_collage.jpg

नवापारा राजिम. सेठ फू लचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में विद्यार्थियों एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं महाविद्यालय परिवार के लिए हेलमेट पहनकर आना अनिवार्य कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय ने 15 अगस्त को पुलिस प्रशासन के सहयोग से हेलमेट का वितरण किया था।

किसान विरोधी हैं प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, उन्हें देश से भगाना है – आबकारी मंत्री कवासी लखमा

वहीं विगत दिनों महाविद्यालय के दो होनहार छात्रों की बाइक दुर्घटना में मौत होने के कारण महाविद्यालय परिवार अत्यंत शोक ग्रस्त है, इस दुर्घटना से महाविद्यालय ने समस्त विद्यार्थियों, स्टॉफ के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट अनिवार्य किया है।

महाविद्यालय के खेल अधिकारी शिवकुमार पाण्डेय ने सभी विद्यार्थियों से कहा है कि जो विद्यार्थी अपने अभिभावक के साथ बाइक में बैठकर आएगा वह भी अपने अभिभावक को हेलमेट के लिए प्रेरित करे एवं अभिभावक हेलमेट पहने तभी उसके साथ बाइक में बैठकर महाविद्यालय आवें, अन्यथा बाइक में न बैठे।

इससे अभिभावको को भी हेलमेट पहनने की आदत बनेगी। यह हेलमेट अभियान निरंतर जारी रहेगा और जो विद्यार्थी हेलमेट पहनकर नहीं आएगा उसे महाविद्यालय परिसर में दण्ड दिया जाएगा। इस अभियान का नगर में अभिभावकों ने प्रशंसा करते हुए स्वागत किया है।

साथ ही स्वंय भी सभी अभिभावक नगर में हेलमेट पहनने के लिए नगरवासियों को प्रेरित कर रहे है। इस अवसर पर एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश पहाडिय़ा, एजुकेशन समिति डायरेक्टर भावना यश अग्रवाल, एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने इस अभियान का स्वागत किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो